एकलव्य आदर्श आवास विधालय में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

Breaking Ticker

एकलव्य आदर्श आवास विधालय में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

 *एकलव्य आदर्श आवास विधालय में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*सहायक आयुक्त श्रीमती सुप्रिया  बिसेन ने किया छात्र छात्राओं को किया सम्मानित,* 

(मनोज पुरोहित )

पेटलावद। एकलव्य आदर्श आवास विद्यालय पेटलावद में चतुर्थ राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। 


*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनजाति कार्य विभाग सहायक आयुक्त श्रीमती सुप्रिया बिसेन व अतिथि के रूप में एकलव्य आदर्श आवास विद्यालय मेघनगर चैनपुरा प्राचार्य उपदीप कौर ,एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्राचार्य महोदय अर्चना कुमारी, व एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय थांदला अगराल के प्राचार्य महोदय हेमेंद्र सिंह चंद्रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पर पुष्पहारों पहनाकर, विधी विधान से  पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलंन करते  बच्चों के द्वारा स्वागत गीत सरस्वती वंदना व नित्य प्रस्तुत कर कर की गई । मंच का संचालन सुश्री कीर्ति साहू व खड़क सिंह सर के द्वारा किया गया । प्राचार्य महोदय सुमित कुमार के द्वारा माननीय सहायक आयुक्त वह अन्य तिथियां का माल्यार्पण से स्वागत किया गए किया गया स्टाफ के सदस्यों श्रीमान अनुज मिश्रा ,श्रीमती रितु खटाना ,श्रीमती वर्षा बलदेवसिंह  राठौर ,सुश्री नेहा, सुश्री मेघा, सुश्री मधु ,श्री संजय बिश्नोई के द्वारा सभी का पुष्प हार से स्वागत किया ।


*छात्र छात्राओं के बीच टेबल  टेनिस प्रतियोगिता हुई*

टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपना प्रदर्शन किया टेबल टेनिस प्रतियोगिता सीनियर जूनियर बालक बालिका का सफल आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों के बच्चों के प्रदर्शन को देखकर बड़े ही अच्छे अनुभव प्राप्त हुए कार्यक्रम में सभी प्राचार्य व आयुक्त महोदय ने अपने उद्बोधन से बच्चों को खेल के प्रति जागरूक और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया आयुक्त महोदय ने बच्चों को अच्छा माहौल व सुविधाओं के साथ रहते हुए समर्पण व एकता के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुये


 झाबुआ जिले का नाम प्रदेश स्तर पर लाने के लिए बधाई दी और भी क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रम में झाबुआ प्रदेश का नाम ऊंचाइयों तक जाए यह संदेश दिया ।एकलव्य विद्यालय पेटलावद प्राचार्य श्रीमान सुमित कुमार की तारीफ की वह आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहे उसके लिए कहा गया प्राचार्य पेटलावद सुमित कुमार के द्वारा सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद वह हर संभव प्रयास के लिए तत्पर रहने की बात कही थी अंत मे श्रीमान अनुज मिश्रा के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

*प्रमाण पत्र व शील्ड वितरित कर किया सम्मानित*


 कार्यक्रम में सभी जिलों से आए बच्चे व शिक्षक को विजेता क्रम में प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया| इस आयोजन में  पीटीआई शिक्षक सुश्री कनिका व विकास सोरेन का योगदान सराहनी रहा।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"