नरेंद्र मोदी विचार मंच के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए सोलंकी
विभिन्न समाजिक संगठनों और नेताओ ने दी बधाई
राजेश डामर मनोज उपाध्याय
नरेंद्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत हिंदु राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है साथ ही नरेंद्र मोदी के विचारो को आगे बढ़ाने के लिऐ निरंतर संगठन काम कर रहे हिंदु संस्कृति, हिंदू हित और सनातन के मान बिंदुओ को दृष्टिगत रखते हुए नरेंद्र मोदी विचार मंच का निर्माण हुआ और इस कड़ी में संतो ने के समागम सुगमता और धर्म के प्रचार प्रसार की आवश्यकताओं को देखते हुए थे
*अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच* के बैनर तले नियुक्तिया शुरु हुई जिसमे थांदला के धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में ख्याति प्राप्त व्यवसायी दिनेश सोलंकी को अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किए किया
इस अवसर पर व्यवसायि *सचिन सोलंकी* ने बधाई देते हुए कहा कि इस मंच पर का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त होना थांदला ही नही जिले के गौरव की बात दिनेश भाई को मैं काफी वर्षों से जानता हूं और उनके जैसा धार्मिक व्यक्तित्व इस जिले में होना सौभाग्य की बात है
नगर परिषद अध्यक्ष *लक्ष्मी सुनील पणदा* को बधाई और कहा की दिनेश जी सोलंकी काफी सेवाभावी व्यक्ति है और उन्होंने नगर की बहुत सेवा की है और नगर के धार्मिक व्यक्तित्व की पहचान बनाते हुए आगे निकले इस मंच का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना गौरव की बात है
*संजय अर्जुन सोनी* ने बधाई देते हुए कहा कि दिनेश भाई सोलंकी एक बहुत ही धार्मिक व्यक्ति हैं और इस पद पर पहुंचना थांदला नगर के लिए गौरव की बातहै
सामाजिक व्यक्ति *कमलेश भाई दायजी* जी ने बताते हुए कहा कि आज यह थांदला के लिए बहुत बड़ा दिन है कि एक धार्मिक व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है उन्हें अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनना बहुत सोच समझकर यह दायित्व दिया है मैं यहां मानता हूं कि इस सदी में नरेंद्र मोदी विचार मंच के साथ काम करते हुए इस युगो को भाई दिनेश सोलंकी स्वर्णिम बनाएंगे
वरिष्ठ पत्रकार *बबलू तालेरा* ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है भाई दिनेश सोलंकी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थान मिलना नरेंद्र मोदी विचार मंच का
आभार व्यक्त करता हू
स्वर्गीय मीनाक्षी उपाध्याय सेवा समिति के संचालक ब्लड डोनेशन टीम के संरक्षक *प्रशांत उपाध्याय* ने बधाई देते हुए कहा के सौभाग्य की बात है कि दिनेश भाई जैसे व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी मिली है
नगर परिषद थांदला के
युवा वरिष्ठ पार्षद *समर्थ उपाध्याय* ने कहा कि प्रयागराज जैसे महाकुंभ के तत्काल बाद इस प्रकार की नियुक्ति कहीं कोई बड़ा इशारा कर रही है कि इस क्षेत्र में जिस प्रकार की गतिविधियां चल रही है उससे निजात मिलेगी और दिनेश भाई सोलंकी जैसा व्यक्ति जमीन पदों पर आएगा तो निश्चित सनातन धर्म को मजबूती मिलेगी और संतों को मजबूती मिलेगी
इसी के साथ नगर के व्यापारी संगठन के अध्यक्ष अनिल भंसाली, नटवर पंवार, विश्वाश सोनी, नीरज कोठारी,गौरव राठौर , अजय सेठिया,विमलेश छाजेड़ आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी ओ