संस्कारो कि पाठशाला सरस्वती शिशु मंदिर में दीक्षांत समारोह ओर पुरुस्कार वितरन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न*

Breaking Ticker

संस्कारो कि पाठशाला सरस्वती शिशु मंदिर में दीक्षांत समारोह ओर पुरुस्कार वितरन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न*

 **संस्कारो कि पाठशाला सरस्वती शिशु मंदिर  में दीक्षांत समारोह ओर पुरुस्कार वितरन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न*

*जनपद अध्य्क्ष रमेश सोलंकी ने की 51 हजार सहयोग राशि कि घोषणा*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद।सरस्वती शिशु मंदिर पेटलावद विद्यालय में दीक्षांत समारोह व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। 

*आयोजन हुआ सम्पन्न*

जिसमें मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी मौजूद रहे। विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी मनोज जानी वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष विनोद बाफना ने की।


*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*

इस अवसर पर समिति से सचिव सौरभ चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष प्रवीण पंवार, कोषाध्यक्ष मुकेश परमार, वरिष्ठ सदस्य मनोज बरबेटा, रोहित मोन्नत, श्रीमती रश्मि दवे उपस्थित रहे।

*जनपद अध्य्क्ष सोलंकी ने की सहयोग राशि की घोषणा*

भैया बहनों को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्री सोलंकी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विद्यालय को 51000 रु की सहयोग राशि व्यक्तिगत रूप देने की घोषणा की। श्री सोलंकी ने कहा यहां पर विद्यार्थियों का जो अनुशासन और आचार्य दीदियों का जो त्याग है वह निश्चित ही साधुवाद का पात्र है। इस दिखावटी प्रतिस्पर्धा के समय कम संसाधनों में उच्च बेहतर शिक्षा देने का कार्य सरस्वती विद्यालय कर रहा है।

*पत्रकार मनोज जानी ने बताया संस्कारो की पाठशाला*


विशेष अतिथि मनोज जानी ने कहा सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के साथ संस्कार की भी पाठशाला है यहां पर अध्ययन करने के बाद कई विद्यार्थी आज उच्च पदों पर आसीन है आप भी गुरुजनों के बताएं मार्ग पर चलें और उच्च शिखर को प्राप्त करें।

कार्यक्रम का संचालन आरती काग दीदी ने किया। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य शिवराम खंडहर ने करवाया। स्वागत प्राची दीदी, ज्योति दीदी और देवी सिंह आचार्य ने किया।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"