अभिभाषक संघ पेटलावद के अध्य्क्ष पद पर विनोद पुरोहित ओर अविनाश उपाध्याय ने किया नामांकन दाखिल*

Breaking Ticker

अभिभाषक संघ पेटलावद के अध्य्क्ष पद पर विनोद पुरोहित ओर अविनाश उपाध्याय ने किया नामांकन दाखिल*

 *अभिभाषक संघ पेटलावद के अध्य्क्ष पद पर विनोद पुरोहित ओर अविनाश उपाध्याय ने किया नामांकन दाखिल*

*02 अप्रेल को जांच तो 07 को मतदान*

(मनोज पुरोहित )

पेटलावद।  इन दिनों पेटलावद कोर्ट परिसर में अभिभाषक संघ के  चुनावों के चलते चुनावी सरगर्मी तेज है । दो साल में होने वाले अभिभाषक संघ के चुनावों में इस वर्ष संघ ने 24 मार्च सोमवार को  चुनावी कार्यक्रम तय किया था ।

*पुरोहित ओर उपाध्याय ने किया नामांकन दाखिल*



इसके तहत अध्य्क्ष पद हेतु निर्वाचन फार्म जमा करने का शनिवार 29 मार्च को अंतिम तिथि थी । निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र जायसवाल ,सहायक निर्वाचन अधिकारी रूपम पटवा ओर ईश्वरलाल परमार ने जानकारी देते हुए बताया की अध्य्क्ष पद के चुनाव हेतुफॉर्म जमा करने के  अंतिम  दिन तक अभिभाषक विनोद पुरोहित ने अपना नामांकन दाखिल किया है ,वही दो दिन पूर्व अधिवक्ता अविनाश उपाध्याय ने अपना नामांकन दाखिल किया है ।

 इस तरह इस पद पर अब अविनाश उपाध्याय  एडवोकेट ओर विनोद पुरोहित के बीच सीधा मुकाबला तय है।  


*02 अप्रेल को फार्म वापसी  की तारीख*

स्टेट बार से पंजीकृत 50 अधिवक्ता इस  चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करँगे । फार्म वापसी ओर जांच कि अंतिम तिथि 02 अप्रैल है ।वही 07 अप्रेल सोमवार को मतदान होगा ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"