*राष्ट्रीय जनसहयोग एवम बाल विकास संस्थान ने आयोजित कीया तीन दिवसीय ट्रेंनिग केम्प*
*पोषण भी पढ़ाई भी के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को दी ट्रेंनिग ओर उपलब्धि प्रमाण पत्र*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद ।महिला एवम बाल विकास विभाग मंत्रायल भारत सरकार के अधीन ओर निर्देश अनुसार राष्ट्रीय जनसहयोग एवम बाल विकास संस्थान के द्वारा पेटलावद क्षेत्र में पदस्थ समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ताओ का *पोषण भी पढ़ाई भी* कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण स्थानिय एनआरएलएम कार्यालय बरवेट रॉड पर आयोजित किया ।
*दिया उपलब्धि का प्रमाण पत्र*
जिला कलेक्टर नेहा मीणा, एसडीएम तनुश्री मीणा ओर परियोजना अधिकारी इशिता मसानिया की मॉनिटरिंग में अयोजित यह तीन दिवसीय ट्रेंनिग शनिवार को पूर्ण हुई । ट्रेनिग पश्चात आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ *उपलब्धि का प्रमाण पत्र* भी प्रदान किया गया।