*श्री आईमाताजी मन्दिर पर हो रहा श्रीमद्भ देविभागवत महापुराण का आयोजन*
*क्षत्रिय सिर्वी समाज सकल पंच पेटलावद के तत्वावधान में निभाई जा रही पुरातन परम्परा*
*लेवे धर्मलाभ*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। मातारानी की भक्ति और आराधना का पावन पर्व नो दिवसीय उत्सव चैत्र मास की नवरात्रि रविवार 30 मार्च शुक्ल पक्ष की एकम से शुभारम्भ हो चुका है । क़ई स्थानों पर इसे गणगौर के रूप में भी मनाया जाता है ।
*माताजी के मंदिरों पर हों रहै आयोजन*
पेटलावद नगर शहीत आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में माता के भक्तगण इस नवरात्रि में माताजी की आराधना,जप, तप हवन ,पूजन,उपवास ,कलश स्थापना ओर हवन इत्यादि कर्म अनुष्ठान करते है । वही पूरे क्षेत्र में माताजी के मंदिरों पर भी विशेष पूजा अर्चना होती है । इन मंदिरों में अपने परिजनों के साथ बडी संख्या में भक्तगण दर्शनार्थ आते है ।
*श्रीमद्भदेवीगवत महापुराण का हो रहा आयोजन*
वही नगर में माता जी के मन्दिर के साथ ही सिर्वी समाजजन कि आराध्य देवी श्री आईमाताजी का भव्य एवम विशाल मदिर स्थानीय सिर्वी मोहल्ला में स्थापित है। जहाँ पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि पर्व क्षत्रीय सिर्वी समाज सकल पंच के द्वारा श्रीमद्भदेवीगवत महापुराण का संगीतमय अयोजन 30 मार्च रविवार से 06 अप्रेल रविवार तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 05 तक नगर के प्रसिद्ध विद्वान ,अचार्य, पण्डित , श्री पंकज नन्दन दवे के मुखारविंद ओर पिता श्री नरेन्द्र नन्दन दवे के सानिध्य ओर आशीर्वाद द्वारा किया जा रहा है ।
*लेवे धर्म लाभ*
आयोजक क्षत्रिय सिर्वी समाज सकल पंच पेटलावद द्वारा समस्त धर्म प्रेमी जनता से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का निवेदन करते हुए आमंत्रित किया है