विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने की करडावद क्षेत्र की कार्यकारिणी की घोषणा*

Breaking Ticker

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने की करडावद क्षेत्र की कार्यकारिणी की घोषणा*

 *विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने  की करडावद क्षेत्र की कार्यकारिणी की घोषणा*

*बेठक कर सोपें दायित्व, मिल रही प्रेरणा और बधाई*

*सनातन की धर्म ध्वजा के साथ विहिप कर रहा नेतृत्व तो देश का बल बजरंग दल*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। धर्म ,सनातन, परंपरा की धर्म ध्वजा लिए सनातन समाज का नेतृत्व करने वाले विश्व हिंदू परिषद ओर देश का बल  बजरंग दल ने अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करते हुए करडावद क्षेत्र की  कार्यकारिणी की घोषणा  की है ।

*वरिष्ठ कि उपस्थिति में हुआ निर्णय*

 शनिवार को आयोजित एक गरिमामयी बेठक में हुई जिसमें  

विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री श्री सौरभ जी चतुर्वेदी, पेटलावद सुरक्षा प्रखंड प्रमुख सतीश जायसवाल, पेटलावद बजरंग दल प्रमुख आनंद जी प्रजापत, अर्पित जी,  सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ओर कार्यकारणी का विस्तार करते हुए नवीन दायित्व कार्यकर्ताओं को सोपें गए ।


*दायित्व इस प्रकार हैं*

*अजय जी राठौड़,अध्यक्ष,पंडित कुणाल जी उपाध्यक्ष,लकी जी जैन सह उपाध्यक्ष*

*केशव जी राणा खंड मंत्री,अभिषेक जी राठौड़ खंड*

*सह मंत्री ,प्रदीप जी राठौड़ खंड संयोजक,श्याम जी प्रजापत खंड सहसंयोजक, जगदीश जी* *सोलंकी सत्संग प्रमुख,राज जी  बैरागी खंड सुरक्षा प्रमुख,गौरव जी राठौर* *खंड सुरक्षा सह प्रमुख,शिवम जी लोहार खंड बाल उपासना प्रमुख*

*मोहित जी गांधी बाल उपासना सह प्रमुख,तरुण जी किर विद्यार्थी प्रमुख,महेंद्र जी सोलंकी विद्यार्थी सह प्रमुख,अभिषेक जी भाटी प्रचार प्रसार प्रमुख,गोलू जी राठौड़ (पेंटर साहब)गोरक्षा प्रमुख, चयन जी आंजना गो रक्षा सहप्रमुख,कृष्ण जी चौधरी साप्ताहिक मिलन प्रमुख,कपिल जी राठौड़ मठ मंदिर प्रमुख के रूप में दायित्व सोपें गये*

*मिल रही प्रेरणा और बधाई*

करडावद क्षेत्र की नवीन कार्यकारिणी गठित होने पर सभी दायित्ववान पदाधिकारीयो सदस्यों को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के वरिष्ठ सहित समस्त क्षेत्रवासियों सनातनियो ने  शुभकामनाएं प्रेषित करते बधाई दी है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"