सामाजिक और श्रमिक एकजुटता के अप्रैल माह में हो रहा बड़ा अयोजन*

Breaking Ticker

सामाजिक और श्रमिक एकजुटता के अप्रैल माह में हो रहा बड़ा अयोजन*

 *सामाजिक और श्रमिक एकजुटता के अप्रैल माह में हो रहा बड़ा अयोजन*

*वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ का त्रैवार्षिक सातवां अधिवेशन झाबुआ में होगा आयोजित*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद| वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के बैनर तले आगामी 13 एवं 14 अप्रैल को झाबुआ में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिस  कार्यक्रम में  भारतीय मजदूर संघ सहित कई सामाजिक , कर्मचारी , स्वयं सहायता समूह आदि संगठन भी हिस्सा लेंगे।

 *कार्यक्रम की तैयारियों पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित* 


भारतीय मजदूर संघ के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सिसोदिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर पेटलावद में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया हे , बैठक में संगठन मंत्री जितेंद्र जी गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने बताया कि 13 एवं 14 अप्रैल को झाबुआ में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा और सभी संगठनों से समन्वय स्थापित किया जाएगा।

 *कार्यक्रम की कार्ययोजना और रूपरेखा तय* 

इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और विभिन्न तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना पर विस्तार से विचार किया गया।

 *बैठक में ये प्रमुख लोग रहे मौजूद* 


इस बैठक में वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रादु सिंह जी भाभर , भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री सोमजी भूरिया, वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सुरजी भगोरा , मडू सिंह मुनिया, मोहनलाल डामर, प्रेम सिंह जी , बद्री सिंगाड़, जगदीश जी भूरिया, लक्ष्मण जी भूरिया, मुकेश निनामा, प्यारे चंद पाटीदार, वरदा गरवाल, मडिया बा, मंगला बा, बालक दास बैरागी, प्रेम सिंह जी निनामा, हीरालाल जी डोडियार सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम झाबुआ क्षेत्र में सामाजिक एवं श्रमिक संगठनों की एकजुटता को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"