,,कांग्रेस भाजपा की गैर में दिखा भगोरिया की मस्ती का रंग,,
सभी जनप्रतिनिधि ढोल मादल की थाप पर थिरके
,मनोज उपाध्याय,राजेश डामर,
थांदला,,, ढोल मांडल के साथ हुंकारें करते आदिवासी पारम्परिक वेशभूषा के साथ पाश्चात्य पहनावे में चारों तरफ झुंड की तरह घूमते फिरते भगोरिया पर्व का आनंद उठा रहे थे ऐसे में भाजपा ने अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी, सासंद अनिता नागरसिंह चौहान व वनमंत्री रहे नागरसिंह चौहान तो कांग्रेस ने विधायक वीरसिंह भूरिया के नेतृत्व में गैर निकाली। लेकिन इस बार नगर व अंचल के ठेकेदार, काश्तकारों व मजदूरों की गैर ने सबका ध्यानाकर्षण किया। भाजपा में अधिकांश आदिवासी केसरिया साफा पहने हाथ में
कमल निशान झंडे लेकर दिखाई दिए तो कांग्रेस की गैर में राजनीतिक झंडा लहराता रहा वही मकान बनाने वालें ठेकेदारों व मजदूरों ने एक जैसी सफेद पौशाख, काली झुलड़ी व सफेद धोती में दिखाई दिए। सभी गैर में पारम्परिक ढोल मांदल की थाप प्रमुख रही। पर्याप्त प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक स्वयं भगोरिया पर्व पर थांदला आये उन्होंनें भगोरिया में शामिल मनन्तधारियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया तो बच्चों बड़ो को अपने हाथ से ठंडाई भी पिलाई। जिला कप्तान के निर्देशन में पुलिस ने सभी गैर में पर्याप्त पुलिस बल लगाया वही पुरानी व पुरानी कृषि मंडी के साथ नगर के प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस बल तैनात रहा तो ग्रामीण कोटवारों के साथ सुरक्षा समिति के माध्यम से भी पुलिस निगरानी की गई। होली के दो दिन पूर्व भगोरिया पर्व आने के बावजूद पलायन का असर साफ दिखाई दिया।