*वर्षों से इन्तेजार है वनवासी अंचल को इंदौर -दाहोद रेल परियोजना का अब पेटलावद के इन गांवों से होकर गुजरेगी रेल*
*खरमोर अभ्यारण्य से बदल रहा रैल रूट मार्ग, झकनावदा को स्टेशन बनाने कि उठ रही मांग*
*सेकड़ो गांव ओर हजारों लोगों को होगा फायदा*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। वनवासी अंचल में रहने वाली जनता के लिये रेलगाड़ी की सुविधा कितनी महत्वपूर्ण है यह सब जानते है ।बात करे झाबुआ क्षेत्र की तो
झाबुआ जिले में मेघनगर ओर बामनिया ही दो ऐसे बड़े स्टेशन है जहां से इस क्षेत्र कि जनता बड़ी संख्या में रेलवे का उपयोग करती है ।
*दाहोद इंदौर परियोजना को मिली थी हरि झंडी*
इसलिये इस अंचल की जनता लगातार रेलवे की सेवाओं का दायरा बढ़ाने के लिये वर्षो से मांग करती आ रही है । ओर सरकार ने लगातार की जा रही मांग को मानते हुए इस अंचल के लिये दाहोद इंदौर रेल परियोजना को स्वीकृत किया था।
*परियोजना का लंबा सफर*
1989 में तत्कालीन रेल मंत्री द्वारा दाहोद इंदौर रेल परियोजना की घोषणा की गई थी इसके पश्चात वर्ष 2008 में झाबुआ मैं इसका भूमि पूजन तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव रेल राज्यमंत्री नारायण भाई राठवा द्वारा किया गया था।
*इतना कार्य हो चुका है पूरा*
अब यह परियोजना का कार्य धार जिले के पीथमपुर से लेकर अमझेरा तक रेल विभाग पटरी बिछा चुका है वही दाहोद के कतवारा से लेकर झाबूआ कै पिटोल तक रैल की पटरियां बिछी हूई दिखने लगी है । ओर अब रेल विभाग ने पेटलावद तहसील के कुछ गांव का खसरा भूमि अधिग्रहण हेतु राजपत्र में प्रकाशित किया है ।
*खरमोर अभ्यारण के चलते बदल रहा रेल मार्ग*
उल्लेखनीय है कि पहले धार जिले के सरदारपुर के राजगढ़, पानपुरा ,होकर निकलना था पर खरमोर अभ्यारण्य कै चलते रूट प्लान किया है। अब यह धार जिले के सरदारपुर के मौलाना गांव से माही नदी को क्रॉस करते हुए झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के ग्राम भेरूपाड़ा,बाकिया, भुरिघाटी,नाडातोड, सेमलिया,टोडी,चन्द्रगड से झाबुआ कि ओर निकलेगी ।
*झकनावदा को स्टेशन को बनाने की उठ रही मांग*
इसी के चलते झकनावदा रोड रेलवे स्टेशन बनने की मांग अब उठने लगी है। क्यो की झकनावदा से महज 2 से 3 किलोमीटर की दूरी से हि रेल लाइन गुजर रही हे ।इसी के चलते क्षेत्र की जनता ने सांसद अनीता नागरसिंह चौहान एवं मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया से क्षेत्र में 100 से 200 गांव के जुड़े होने को देखते हुए झकनावदा रोड रेलवे स्टेशन बनाने की मांग की है।