एक शाम खाटू वाले के नाम
23 मार्च रविवार को होगा बाबा श्याम का कीर्तन
सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है,किस्मत वालों के घर मेरा श्याम आता है
राजेश डामर थांदला
रविवार 23 मार्च को भोई मोहल्ले पट्टाभिराम मंदिर में खाटू नरेश बाबा श्याम का कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बाबा श्याम का आकर्षक शृंगार ,ज्योत,इत्र वर्षा महाप्रसादी राखी गई है वही आयोजन में रतलाम के श्याम भजन गायक जीतू धौरा,दीपेंद्र समाधियां ,मनीष बैरागी (बमबम)थांदला के अपने भजनों से बाबा श्याम को रिझाएंगे आयोजन सांय 7:30 से 11 :30 तक आयोजित होगा आयोजक करने वाला श्याम कराने वाला श्याम आयोजक समिति ने ज्यादा ज्यादा लोगों को आयोजन में आने का निवेदन किया है