गोचर भूमि पर हो रहा अवैध खनन, ग्रामीणों ने दिखायी सजगता*

Breaking Ticker

गोचर भूमि पर हो रहा अवैध खनन, ग्रामीणों ने दिखायी सजगता*

 *गोचर भूमि पर हो रहा अवैध खनन, ग्रामीणों ने दिखायी सजगता*

ठेकदार को दबे पांव वाहन छोड़ कर भागना पड़ा 

(मनोज उपाध्याय,राजेश डामर)

थांदला। जल,जंगल और जमीन को अपना मानने वाले वनवासी अंचल में अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है और अवैध खन्नन को लेकर क़ई बार विवादों की स्थिती भी निर्मित होती है

     *गोचर भूमि पर अवैध खनन को लेकर हुआ विवाद*


 ऐसे ही एक मामले में गुरुवार रात्रि को विवाद का मामला सामने आया है ।  प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत खजूरी के रुड़ीपाड़ा गांव में अचानक देर रात्रि को विवाद हुआ विवाद गहराया गोचर भूमि  सर्वे नंबर 98/1पर अवैध खनन का मामला सामने आया गोचर भूमि  बाबी माता मंदिर कंटूर ट्रेस रुढ़िपाडा खजूरी पर पोकलेन  आकर खड़ा हुआ पोकलेन से वहां पर  अवैध तरीके से बिना परमिशन लिए खुदाई रात्रि में चालू की गई जैसे ही गांव वालों को पता चला कि यहां पर पोकलेन चल रही है वैसे ही गांव वाले सभी एकत्रित हो गए और वहां पर ठेकेदार के कार्य कर रहे हैं पोकलेन की खुदाई कर रहे हैं उनको वहां से भगाया गया ड्राइवर पोकलेन व ट्राले क्रमांक Mp19ha 2073


 को छोड़ कर भाग गए ज्ञात रहे की खजूरी पंचायत उक्त भूमि को गौशाला हेतु यह भूमि आवंटित की जा चुकी है मगर देरी के चलते आज दिनांक तक वहां पर गौशाला निर्माण नहीं हुआ उक्त भूमि को किसी  ठेकेदार द्वारा क्रेशर मशीन हेतु मांग की गई एवं ठेकेदार द्वारा चोरी चुपके आकर पोकलेन को वहां पर बिना किसी की परमिशन से अवैध तरीके से वहां पर खनन कर रहे थे तत्काल गांव वासियों को पता चला तत्काल वहां पर आकर उन्होंने उनको खदेड़ा पोकलेन एवं ट्राला वही खड़ा हुआ था पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामर व ,ग्रामीणों द्वारा खनिज विभाग को शिकायत की गई उस आधार पर देर शाम खनिज विभाग की टीम में अलीशा रावत 


सर्वेयर व टीम खजूरी पहुंच कर पंचनामा बनाकर अवैध पोकलेन, ट्राला जब्त कर थाने  में खड़ी करवाई कर सुपर्द किया 

  इस बारे में हमारी जब बात हुई तो उक्त ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार की कोई परमिशन नहीं ली गई इस तरीके से अवैध तरीके से खनन करना आखिर क्या दर्शाता है।

            *जिम्मेदारो की जुबानी*

पंचायत द्वारा किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गई और नहीं हम देंगे एवं रात को आकर आवे तरीके से खनन करना वह गलत है।....

        *रूसमाल मेडा सरपंच ग्राम पंचायत खजूरी*

मेरी संज्ञान में मामला आया था मैंने पता करा मगर मेरे द्वारा किसी प्रकार की ठेकेदार को कोई अनुमति नहीं दी गई ठेकेदार द्वारा जो रात में आकर कार्य किया गया गलत है उसके कार्रवाई करेंगे .....

*तरुण जैन  अनुविभागीय अधिकारी थांदला*

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"