पृथ्वी कृषि सेवा केंद्र को उत्कृष्ट प्रदर्शन ओर बिक्री के लिये किया गया सम्मानित*

Breaking Ticker

पृथ्वी कृषि सेवा केंद्र को उत्कृष्ट प्रदर्शन ओर बिक्री के लिये किया गया सम्मानित*

 *पृथ्वी कृषि सेवा केंद्र   को उत्कृष्ट प्रदर्शन ओर बिक्री के लिये किया  गया सम्मानित*

*युवा पार्षद ओर व्यापारी अनुपम भण्डारी, ओर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि सुरेंद्र  काका भण्डारी  ने बढ़ाया  गौरव*

          

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। अन्नदाता किसानों के द्वारा दीन -रात , सर्दी गर्मी बरसात में मेहनत कर खेतो में  फसलों को  उगाया जाता है ।तब जाकर देशवासियों को अन्न मिलता है । 

*कृषि सन्साधनो की बेहतरीन व्यव्यस्था उपलब्ध होती है किसानों को*


इन्ही फसलों को उगाने के लिये किसानों को कृषि संसाधनों,पानी और उननन्त किस्म के बीज, खाद,यूरिया, ओर दवाइयों की आवश्यकता होती है । पेटलावद क्षेत्र में भी किसानों को उन्नत किस्म के बीज,दवाई ओर अन्य संसाधन व्यापारियों द्वारा उपलब्ध करवाए जाते है ।

*सॉल्व कम्पनी ने किया गरिमामयी आयोजन*

वही किसानों के बीच फसलों की पैदावार बढ़ाने फसलों पर लगे कीड़े मकोड़ो आदि को नष्ट करने के उपयोग में आने वाली दवाई 

साल्व कम्पनी   जम्मू श्रीनगर  के द्वारा गत दिनों इंदौर में  एक गरिमामयी आयोजन  करते हुए मप्र में उक्त दवाई के उत्कृष्ट प्रदर्शन और बिक्री करने वाली संस्थाओं को समानित किया गया। उक्त सम्मान समारोह में सॉल्व कम्पनी के अधिकारियों के द्वारा पेटलावद क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने  सर्वाधिक बिक्री के लिये  कृषि क्षेत्र में सुप्रसिद्ध ओर किसानों की भरोसेमंद  व्यापारी संस्था पृथ्वी कृषि सेवा केंद्र को गरिमामयी तरिके से सम्मानित किया गया ।  

*भण्डारी परिवार है क्षेत्र का गोरव*


उक्त सम्मान पत्र और शील्ड को पेटलावद के वार्ड 09 के  युवा पार्षद  ऑर युवा व्यापारी  अनुपम सुरेंद्र भण्डारी ने ग्रहण किया ।उल्लेखनीय हे पृथ्वी कृषि सेवा केंद्र के  श्री सुरेंद्र कुमार पृथ्वीराज जी  भण्डारी जिन्हें पूरा क्षेत्र *काका* कहकर सम्मानित करता है , पेटलावद क्षेत्र के जानेमाने वरीष्ट जनप्रतिनिधि ओर लगातार क़ई वर्षो तक नप   के पार्षद रह चुके है  । 


*गोवा में भी हो चुके है सम्मानित*

वही  लगभग 01 माह पूर्व भी गोवा में एक अयोजन  के दौरान कम्पनी के द्वारा अनुपम भण्डारी को उत्कृष्ट बिक्री हेतू समानित किया जा चुका है। जो क्षेत्रवासियों के लिये गोरव की बात हे।

*मिल रही बधाई*

पृथ्बी कृषि सेवा केंद्र, अनुपम भण्डारी ओर सुरेंद्र भण्डारी को सममानित होने पर परिजनों ,इस्ट, मित्रो ,किसानों व्यापारियों नगर परिषद के समस्त जनप्रतिनिधियों  पार्षदों ओर नगरवासियों ने भण्डारी परिवार को बधाई दी है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"