*अभिभाषक संघ पेटलावद के अध्य्क्ष पद के चुनाव ओर नवीन कार्य कारणी के गठन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम हुआ तय*
*मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन ,लोकतांत्रिक तरिके से चुनावी प्रक्रिया की तैयारिया*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। अभिभाषको के संघठन को देश के सबसे बड़े संघठन केरूप में पहचाना जाता है । समस्त एडवोकेट आल इंडिया बार एसोसिएशन व स्टेट बार एसोसिएशन के अधीन कार्य करते है। वही इन मात्र संस्थाओं के अधीन समस्त अभिभाषक संघो के निर्वाचन सम्पन्न होते है।
*नवीन कार्यकारिणी के लिये हुआ बेठक का आयोजन*
इसी क्रम में पेटलावद अभिभाषक संघ के अध्य्क्ष अनिल कुमार देवड़ा ओर सचिव बलदेव सिंह राठौर के नेतृत्व मे दो वर्ष का सफल कार्यकाल 20 मार्च को पूर्ण हुआ । जिसके चलते आगामी वर्ष 2025 से 2027 कि नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु पेटलावद अभिभाषकों की एक बेठक का आयोजन 24 मार्च को रखी गई ।जिसमें कोषाध्यक्ष राजेश यादव एडवोकेट ने पिछले दो वर्ष का लेखा -जोखा पेश करते बार कोष में हुई बढ़ोतरी की जानकारी दी जिसका समस्त अधिवक्ताओ ने कर्टल ध्वनि के साथ स्वागत करते पूरे कार्यकाल ओर कार्यकारिणी कि प्रशंशा कि ।
*निर्वाचन कार्यक्रम हुआ तय*
अभिभाषकों ने आगामी कार्यकारिणी के लिये प्रस्ताव पारित करते हुए अध्य्क्ष पद चुनाव हेतु श्री जितेंद्र जायसवाल एडवोकेट को निर्वाचन अधिकारी और रूपम पटवा ईश्वरलाल परमार एडवोकेट को सहायक निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया गया ।
*दावे आपत्ति उपरांत मतदाता सूची का हुआ मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन*
वही निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र जायसवाल ,सहायक निर्वाचन अधिकारी रूपम पटवा ओर ईश्वरलाल परमार ने अभिभाषकों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 26 मार्च 2025 को दोपहर 2:00 बजे किया गया । एवम मतदाता सूची पर दावा आपत्ति प्राप्त करते हुए आपत्ति का निराकरण करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन निर्वाचन अधिकारीगण द्वारा किया गया।
*इस तरह रहेगा पूरा निर्वाचन कार्यक्रम*
निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र जायसवाल ओर सहायक निर्वाचन अधिकारी रूपम पटवा ओर ईश्वर परमार ने सयुंक्त रूप पूरे निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि
*फार्म भरने हेतु अंतिम तिथि* :
दिनांक 29 मार्च 2025 दोपहर 2:00 बजे तक
फार्म की जांच पश्चात अध्यक्ष पद के प्रत्याशीयो की सूची का प्रकाशन दोपहर 3:00 बजे किया गया ।
*फार्म वापसी हेतु अंतिम तिथि* : दिनांक 02 अप्रेल 2025 दोपहर 2:00 बजे तक
*निर्वाचन/मतदान* : दिनांक 07 अप्रेल 2025 समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक।
*मतगणना*
उक्त दिनांक को ही मतदान समय समाप्ति के पश्चात मतगणना पूर्ण कर परिणामो की घोषणा की जाएगी।