*श्री वीर हनुमान मन्दिर समित्ति सुभाष मार्ग हनुमान जयंती पर कर रही विशाल भजन संध्या का आयोजन*
*राजेश म्यूजिकल ग्रुप के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध भजन गायिका सोनल शर्मा देगी सुमधुर भजनों कि प्रस्तुति*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। धर्मनगरी पेटलावद में प्रतिदिन सामाजिक, धार्मिक आयोजन होते रहते है।
*शनिवार , मंगलवार होता विशेष श्रंगार ओर आरती*
नगर के बीचोबीच वार्ड 11 सुभाष मार्ग में स्थापित अति प्राचीन श्री वीर हनुमानजी मन्दिर भक्तो की आस्था ओर श्रद्धा का केंद्र है, उक्त मन्दिर पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त दर्शनार्थ उपस्थित होते है ।,वही मंगलवार ओर शनिवार को विशेष श्रंगार, पूजन आरती ओर प्रसादी का आयोजन ओर सुंदरकांड का आयोजन होता है ।
*समित्ति करती है हर वर्ष आयोजन*
श्री वीर हनुमानजी मन्दिर पर प्रतिवर्षनुसार इस बार भी 12 अप्रैल हनुमान जयंती जन्मोत्सव पर दो दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारी श्री वीर हनुमान मन्दिर समित्ति सुभाष मार्ग के द्वारा की जा रही है ।
*भजन सन्ध्या का हो रहा आयोजन*
श्री वीर हनुमान मंदिर समिति सुभाष मार्ग के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय इस भव्य आयोजन ओर जन्मोत्सव में दिनांक 11 अप्रेल शुक्रवार को रात्रि 08 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है । राजेश म्यूजिकल ग्रुप रायपुरिया की संगीत सेवा और सौजन्य से आयोजित हो रही इस भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक सोनल शर्मा राणापुर के द्वारा अपने सुमधुर आवाज में भक्ति भाव से ओतप्रोत भजनों पर मनमोहक प्रस्तुतिया दी जावेगी ।
*हवन ,पूजन और भण्डारे का होगा आयोजन*
वही 12 अप्रेल शनिवार को विधिविधान से हवन ,पूजन महाआरती ओर महाप्रसादी ओर भंडारे का आयोजन समिति की ओर से किया जाएगा साथ दोपहर 12 बजे भगवान हनुमानजी महाराज ओर श्री गणेशजी भोग लगाकर महाआरती उतारी कर भक्तो को प्रसादी वितरण की जाएगी।