हिन्दू नववर्ष प्रतिप्रदा पर सर्व हिन्दू समाज ने निकाली विशाल प्रभातफेरी*

Breaking Ticker

हिन्दू नववर्ष प्रतिप्रदा पर सर्व हिन्दू समाज ने निकाली विशाल प्रभातफेरी*

 *एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा गगन*

*हिन्दू नववर्ष प्रतिप्रदा पर सर्व हिन्दू समाज ने निकाली  विशाल प्रभातफेरी*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के उदघोष से पूरा गगन उस  गुंजायमान हो गया  जब  नगर  के मुख्य मार्गो पर नगर की धर्मप्रेमी जनता ने  विशाल प्रभात फेरी निकाली


*सर्व हिन्दू समाज  ने निकाली प्रभातफेरी*

इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा का शुभारंभ 30 मार्च रविवार को हे । इस शुभ अवसर पर समस्त हिन्दू समाज पेटलावद के द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष गुडी पड़वा पर *विशाल प्रभातफेरी*का आयोजन किया  गया  । 



*सूर्य नमस्कार कर नववर्ष का स्वागत*

उक्त प्रभातफेरी का शुभारम्भ सुबह 06 बजे स्थानीय  शंकर मन्दिर प्रांगड़ से हुआ । जो धर्म पताका लहराते हुए भजनों को गाते हुए  नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी । जिसका आतिशबाजी के साथ   भव्य स्वागत किया गया उक्त प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में नगर की धर्मप्रेमी जनता शामिल हुई। अंत मे सबने  सूर्यदेव को अर्ध्य देकर सूर्य नमस्कार किया ।नववर्ष का इतना सुंदर और भव्य शुरुआत ओर शुभारंभ होने से आज हर नगरवासि खुद को हर्षित महसूस कर रहा था।


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"