*सूर्य को देकर अर्ध्य मंत्रोच्चार के साथ फहराई धर्म ध्वजा*
*नप ने नववर्ष पर किया आयोजन*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद।नववर्ष की शुभ बेला पर शासन निर्देशानुसार नववर्ष गुड़ीपड़वा विक्रम संवत 2082रविवार दिनांक 30 मार्च 2025 को नगर के भगवान शिव के मंदिर पर मंत्रोच्चार के साथ ब्रह्म ध्वज फहराया गया। तथा नववर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में पधारे सभी श्रद्धालुओं को गुड-धनिया एवं नीम की पत्तियों का प्रसादी के स्वरूप वितरण किया गया,नववर्ष की मंगलमय कामनाओ के साथ आयोजित किया गया उक्त आयोजन जिसमे प्रातःवार्ड क्रमांक 01 नीलकंठेश्वर शिव मन्दिर में प्रारंभ होकर शिव मंदिर में धर्म ध्वजा का फहराने का आयोजन किया गया वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ब्रह्म ध्वजा का पूजन कर मंदिर पर ध्वज पताखा फहराई गई।
*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*
इस मौके पर नगर के नागरिक बंधु,पार्षद गण,जनप्रतिनिधि गण,नगर परिषद पेटलावद की अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़,पार्षद मुकेश परमार, हेमंत भट्ट,अनिल मुलेवा ,मनोज जानी,योगेश गामड़ पार्षद प्रतिनिधि शिवा राठौड़ अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीणा,जनपद सीईओ राजेश दीक्षित,,मुकेश पड़ियार,आशा भण्डारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद पेटलावद ,सब इंजीनियर दीपक वास्केल,बद्री लाल सेप्टा,मुकेश सोलंकी,अनिल मोरवाल,शुभम देवड़ा,विनय भाभर सहित अनेक गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीणा,हेमंत भट्ट ने संबोधित किया ।आभार वार्ड एक के पार्षद मुकेश परमार ने माना ।