*1100 भव्य कलश के साथ शोभायात्रा
09 दिवसीय शिवकथा का हुआ शुभारम्भ*
*आचार्य जैमिन शुक्ल के मुखारविंद कथा पुराण का हुआ भव्य स्वागत*
(मनोज उपाध्याय)
पीठ राजस्थान
,, विक्रम संवत हिन्दू नववर्ष के शुभारंभ ओर श्री रामनवमी के पावन उपलक्ष्य में श्री सलारेश्वर धनेश्वर महादेव मंदिर लबाना समाज ग्यारह गोत्र सेवा संस्थान एवम सनातन धर्मप्रेमी -पीठ जिला डूंगरपुर राजस्थान के तत्वावधान में 30 मार्च रविवार से 07 अप्रेल सोमवार तक भव्य शिव कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
*कथा व्यास आचार्य जैमिन जी शुक्ल के मुखारबिंद से बहेगी धर्म की गंगा*
उक्त भव्य शिव कथा प्रसिद्ध विद्वान, आचार्य,पंडित कथा व्यास आचार्य जैमिन जी शुक्ल के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 11 से 03 बजे तक होगी ।
*भव्य 1100 कलशयात्रा का हुआ जगह जगह स्वागत*
कथा का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। उक्त कलश यात्रा में कथा पुराण और कथा व्यास आचार्य जैमिन शुक्ल को ओपन जीप में विराजित करते हुए शोभायात्रा के रूप में निकली। उक्त शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ धर्म पताका लहराते हुये महिलाओं द्वारा 1100 कलश लेकर यात्रा करते हुवे मंगलगीत गाकर गरबा नृत्य करते हुए पूरे नगर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी। जिसका भव्य स्वागत नगरवासियों ने पुष्पवर्षा करते हुए किया।