*धर्म, गोरक्षा ओर महिलाओं की सुरक्षा के लिये हर सनातनी के घर मे शस्त्र होना चाहिये...…विभाग मंत्री सौरभ चतुर्वेदी*
*देश ,मन्दिर ओर परिवार कि सुरक्षा के लिये शस्त्र ओर बजरंग दल की आवश्यकता ....संघठन मंत्री अर्जुन गहलोत*
*विहिप का त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम हुआ आयोजित*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। वर्तमान समय की परिस्थितियों और चुनोतियों के लिये यह जरूरी है कि प्रत्येक सनातनी व्यक्ति स्वयं, अपने परिवार ,ओर देश की रक्षा के लिये तैयार ओर शारीरिक मानसिक रूप से मजबूत बने।
*वही गोमाता, महिलाओ ओर देश की रक्षा करने के लिये समय आने पर शस्त्र का होना भी आवश्यक है। उक्त बात विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री सौरभ चतुर्वेदी ने अपने उद्बबोधन में कही*
*त्रिशूल दिक्षा कार्यक्रम हुआ आयोजित*
उल्लेखनीय है कि नगर में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का पेटलावद नगर इकाई का त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*
कार्यक्रम में विभाग के संघठन मंत्री अर्जुन गहलोत एवं विभाग मंत्री सौरभ चतुर्वेदी उपस्थित हुए
ओर साथ पेटलावद प्रखंड से प्रखंड मंत्री ओम यादव प्रखंड संयोजक आनंद प्रजापत प्रखंड उपाध्यक्ष अर्पित गहलोत प्रखंड गो रक्षा प्रमुख कुणाल नागर प्रखंड प्रचार प्रमुख गौतम राठौड़ प्रखंड मंदिर मठ प्रमुख देवेश त्रिवेदी सम्मिलित हुए। साथ ही नगर के कार्यकर्ताओ के साथ नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, नगर मंत्री चिरायु जैन ,नगर संयोजक रौनक प्रजापत भी सम्मिलित हुए।
*देश ओर परिवार की रक्षा के लिये बताई आवश्यकता*
*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रतलाम विभाग संगठन मंत्री अर्जुन जी गहलोत ने धर्म रक्षा के साथ ही देश ओर परिवार की रक्षा के लिए शस्त्र की आवश्यकता बतायी और मंदिरों, गौ रक्षा एवं माता बहनों की रक्षा के लिए बजरंग दल की आवश्यकता बताइ*
*नगर की विभिन्न ईकाईयो से हुई उपस्थिति*
जिसमें नगर की मोहल्ला इकाई बामनिया रोड के पालक विजय लोहार , तलावपाड़ाड़ा के पालक अनोप कटारा ,अटल बस्ती पालक अजित भाबर ,गांधी चौक समिति, बामनिया रोड समिति, माधव कॉलोनी रोड समिति,के पालक एवं संयोजक अपनी संख्या के साथ शामिल हुए।