नगरवासियों के संग खुशियों के रंग , नप करने जा रही गौरवशाली परम्परा का निर्वहन*

Breaking Ticker

नगरवासियों के संग खुशियों के रंग , नप करने जा रही गौरवशाली परम्परा का निर्वहन*

 *नगरवासियों के संग खुशियों के रंग , नप करने जा रही गौरवशाली परम्परा का निर्वहन*

*रंगारंग राधाकृष्ण फाग यात्रा का रँगपचमी पर होगा आयोजन*

*परिषद ने की जोरदार तैयारी, क़ई आकर्षण, झाँकी ,संगीत ,उल्लास ओर मस्ती के साथ होली की धूम, नगरवासियों को रँगीन तोहफा*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। रंगों, उत्साह प्रेम उमंग,भाईचारे ओर मस्ती का त्योहार। होता है , जो न सिर्फ भारतिय परंपराओ का पोषक है बल्कि ये हमारे सँस्कार ओर संस्क्रति को भी दर्शाता है ।

*नगर की गौरवशाली परम्परा का निर्वहन कर रही नप*



 होली का त्योहार पूरे देश सहित हमारे अंचल ओर हमारे नगर  में भी बडी धूमधाम से  मनाया जाता है, त्योहार की इस मस्ती और आनन्द को दुगुना करने की जिम्मेदारी हमारी चुनी हुई नगर परिषद ओर जनप्रतिनिधियों अध्य्क्ष, उपाध्यक्ष  ,पार्षदों  ओर सीएमओ की होती है । और सालों से रंगपंचमी पर रंगारंग गेर फाग यात्रा निकालकर नगर परिषद ओर उसके जिमेदार अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते आ रहे है और नगर की इस पुरातन परंपरा को नगर परिषद एकाध अवसर को छोड़कर सदैव निभाती आ रही है ।

*नगरवासियों के  संग खुशियों के रंग*

इस वर्ष भी रंगपंचमी का त्योहार जो कि 19 मार्च बुधवार को है को धूमधाम से मनाने ओर नगरवासियों को प्रेम,उत्साह और उमंग के रंगों से रंगने ओर नगरवासियों के जीवन मे खुशहाली के रंग भरने के उद्देश्य से नप की अध्य्क्ष, सीएमओ ,उपाध्यक्ष, ओर समस्त पार्षदो व कर्मचारियों की टिंम ने रँगपचमी के त्योहार को स्पेशल बनाने के बेहतरीन तैयारिया की है ।

*रंगारंग  राधाकृष्ण फाग यात्रा का हो रहा आयोजन*



नगर परिषद की ओर से मिली जानकारी अनुसार  रँगपचमी के अवसर पर रंगारंग राधाकृष्ण फाग यात्रा उत्सव का अयोजन 19 मार्च बुधवार को किया जा रहा है । जो कि सुबह 11 बजे से नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे नगर में निकलेंगी



*रहेंगे क़ई  रंगारंग आकर्षण*

उक्त फाग यात्रा का मुख्य आकर्षण राजगढ़ की सुप्रसिद्ध  श्याम ग्रुप की राधाकृष्ण कि झाँकी होंगी ,  जिनके  आकर्षक ओर मनमोहक  प्रस्तुतिया दि जावेगी ।  इसी के साथ नासिक के सुप्रसिद्ध ढोल ओर मांन गए उस्ताद ढोल होंगे। वही विशालकाय पिचकारी से  तरह तरह के   रंग, गुलाल, पानी की बौछार उड़ाती टिंम, के साथ पूरी गैर यात्रा फाग यात्रा के रूप में निकाली जावेगी।

*रंगों के पर्व की दी बधाई*


नगर कि इस गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाने के लिये प्रतिबध नप की अध्य्क्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़, सीएमओ श्रीमती आशा भण्डारी ओर उपाध्यक्ष श्रीमती  किरण संजय कहार ने समस्त नगरवासियों को होली पर्व कि शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है ।

*परिषद कर रही जनता जनार्दन को आमंत्रित*


वही पार्षदगण  मुकेश परमार,इंद्रा मुकेश पडियार, कन्ना श्यामू मेडा,दिनेश पडियार, चांदनी दीपक निमजा,ममता गुजराती ,अनुपम भण्डारी, संजय चाणोदिया, रेखा प्रदीप पटवा,जमना भूरा मुणिया, हँसा सुनील राठौड़, चंदा राजू मेडा सहित नप के समस्त कर्मचारियों ने नगर कि जनता जनार्दन से उक्त फाग यात्रा महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए  अपील की है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"