माँ भारती के सेवक सौरभ चतुर्वेदी को विहिप के विभाग मंत्री का मिला दायित्व*

Breaking Ticker

माँ भारती के सेवक सौरभ चतुर्वेदी को विहिप के विभाग मंत्री का मिला दायित्व*

 *माँ भारती के सेवक सौरभ चतुर्वेदी को विहिप के विभाग मंत्री का मिला दायित्व*

*हुआ जोरदार स्वागत, क्षेत्रवासियों ने दी बधाई*


(मनोज पुरोहित)


पेटलावद। देश में धर्म, ओर से संस्कारो की रक्षा करने वाले विश्व हिंदू परिषद आज के समय मे सनातनियो का स्वाभिमान ओर रक्षक है विश्व हिंदू परिषद ने पिछले क़ई वर्षों में देश मे धर्म का अलख जगा रहा है ।

इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद  की नई विभाग कार्यकारणी का रविवार को गठन  हुआ है ।

जिसमें  जानेमाने स्वयंसेवक ओर मा भारती के सेवक सौरभ जी चतुर्वेदी जी को विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री का दायित्व सोपा गया ।



*हुआ स्वागत ,मिल रही बधाई*


श्री चतुर्वेदी के विभाग मंत्री  बनने पर सोमवार को  पेटलावद नगर के विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल ,एवं मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया ओर नगरवासियों ने भी  बधाई दी एवं भव्य स्वागत किया।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"