जेन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की नवीन कार्यकारणी हुई गठित, नरेंद्र पालरेचा अध्य्क्ष,रूपम पटवा सचिव तो पंकज जे पटवा मीडिया प्रभारी मनोनीत*

Breaking Ticker

जेन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की नवीन कार्यकारणी हुई गठित, नरेंद्र पालरेचा अध्य्क्ष,रूपम पटवा सचिव तो पंकज जे पटवा मीडिया प्रभारी मनोनीत*

 *श्री जेन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की नवीन कार्यकारणी हुई गठित, नरेंद्र पालरेचा अध्य्क्ष,रूपम पटवा सचिव तो पंकज जे पटवा मीडिया प्रभारी मनोनीत*

 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रबलयशाजी आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में नवीन कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह सम्पन्न*

(मनोज पुरोहित)


पेटलावद (नि.प्र.) तेरापंथ धर्मसंघ के 11 वें आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रबलयशाजी आदि ठाणा-4 के पावन सानिध्य में स्थानिय तेरापंथी सभा पेटलावद की नवीन कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह गत दिवस स्थानिय तेरापंथ भवन में सम्पन्न हुआ। 


*ये हुए मनोनीत*



महासभा संवाहक श्री दिलीप  जी भंडारी ने सभा के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री नरेन्द्र पालरेचा को अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करवाई, तत्पश्चात नवीन अध्यक्ष ने अपनी पूरी टीम की घोषणा की।


 जिसमे मंत्री पद के लिए श्री रूपम पटवा, उपाध्यक्ष श्री लोकेश भंडारी व श्री पंकज पी.पटवा,सहमंत्री श्री राकेश मांडोत, कोषाध्यक्ष श्री कैलाश कोठारी,संगठनमंत्री श्री राजेन्द्र भंवरलाल जी भंडारी एवं मीडिया सलाहकार (प्रभारी) के रूप में पंकज जे.पटवा का मनोनयन किया गया।

*सदस्यों का भी हुआ मनोनयन*


 कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री पवन भंडारी, श्री कमल भंडारी, श्री अभय पीपाड़ा, श्री संजय भंडारी (मोहनकोट वाले), श्री नरेन्द्र मूणत, श्री मोहित मूणत, श्री जीवन भंडारी, श्री रितेश निमजा, श्री प्रमोद मेहता, श्री कमल कोठारी, श्री विजय बम, श्री अनिल मूणत, श्री राजेन्द्र एस.भंडारी को मनोनीत किया गया तथा परामर्शक समिति में श्री सुरेश जी निमजा, श्री पारस जी गादीया, श्री फूलचंद जी कांसवा, श्री सागरमल जी मूणत व श्री कांतिलाल जी मूणत मनोनीत किये गए। विधि सलाहकार के रूप में श्री राजेन्द्र जी मूणत (वकील सा),श्री अमृतलाल जी वोरा (वकील सा) को मनोनीत गया। 


*आशीर्वचन के साथ मिली बधाई*


शपथ विधि के इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष ने समाजजनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की व कहा कि समाज ने मुझे जो महत्वपूर्ण जवाबदारी सौपी है में व मेरी पूरी टीम उस जवाबदारी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

इस गरिमामय कार्यक्रम में साध्वी श्री प्रबलयशाजी ने नवीन टीम को अपना आशीर्वचन देते हुए मंगलपाठ का श्रवण कराया तथा सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामना प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन श्री फूलचंद कांसवा ने किया। 

शपथ विधि समारोह पश्चात नवमनोनित सभा पदाधिकारियों ने कल्याणपुरा में विराजित साध्वी श्री पंकज श्री जी आदि ठाणा 3 (पेटलावद चातुर्मास 2025) के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया और इस अवसर पर साध्वी श्री जी ने सभी के प्रति अपनी मंगलकामना व्यक्त की। उक्त जानकारी मालवा सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज जे.पटवा ने देते हुए बताया कि उक्त शपथ विधि समारोह में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं विशेष रूप से उपस्थित थे ओर सभी ने नवीन टीम को बधाई देते हुए सफलतम कार्यकाल की मंगलकामना की।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"