तीन दिवसीय हनुमान कथा का हुआ आयोजन गड़ावड़िया धाम बालाजी के परम उपासक श्रीधर जी बैरागी के मुखर बिंद से हुआ कथा का वाचन उमड़ा जान सैलाब दिव्य दरबार मे श्रीधर बैरागी द्वारा परचे बनाकर किया गया भक्तों की समस्याओं का निवारण ।। राजेश डामर /मनोज उपाध्याय थांदला,

Breaking Ticker

तीन दिवसीय हनुमान कथा का हुआ आयोजन गड़ावड़िया धाम बालाजी के परम उपासक श्रीधर जी बैरागी के मुखर बिंद से हुआ कथा का वाचन उमड़ा जान सैलाब दिव्य दरबार मे श्रीधर बैरागी द्वारा परचे बनाकर किया गया भक्तों की समस्याओं का निवारण ।। राजेश डामर /मनोज उपाध्याय थांदला,

 तीन दिवसीय हनुमान कथा का हुआ आयोजन

गड़ावड़िया धाम बालाजी के परम उपासक श्रीधर जी बैरागी के मुखर बिंद से हुआ कथा का वाचन 


उमड़ा जान सैलाब दिव्य दरबार मे श्रीधर बैरागी द्वारा परचे बनाकर किया गया भक्तों की समस्याओं का निवारण ।।

राजेश डामर /मनोज उपाध्याय थांदला, 







तप विद्यार्थी हनुमान मंदिर और बालाजी कथा समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय संगीतमय हनुमान कथा का आयोजन किया गया इन तीन दिवस में कथाचार्य महाराज श्रीधरजी बैरागी के मुखारबिंद से नगर वासियो ने हनुमान कथा का तो रसपान किया साथ ही दिव्य दरबार मे बालाजी की कृपा से भक्तों की बीमारियों और समस्याओं का निवारण कथा स्थल पे किया गया इन तीन दिनों में श्रीधरजी के द्वारा लगभग 600 से 700 लोगो के परचे बनाये गए इन परचो की चर्चा नगर ही नही अपितु पूरे जिले में हो रही है कथा में अजजा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भभार, bjp के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओर जिला प्रभारी हरिनारायण यादव इंदौर, बंटी मिश्रा, विधायक विरसिंग भूरिया, पूर्व विधायक वालसिंग मेडा, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, विश्वास सोनी, पूर्व मंडी रतलाम के अध्यक्ष प्रकाश भगोरा,नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा , पेटलावद के गोपाल बैरागी ,अशोक अरोरा ने भी शिरकत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया गया ।इस सफलतम आयोजन को सफल बनाने में समिति के कमलेश दायजी,समकित तलेरा, गौरव राठौर, नीरज कोठारी, विमलेश छाजेड़, दिलीप नोगांव राजू परमार, सुनील पोरवाल ,ओर गड़ावड़िया,खवासा की टीम का विशेष सहयोग रहा ।तीन दिवसीय इस आयोजन में जल की पूरी व्यवस्था आशीष गोड़ के द्वारा की गई । इस पूरे आयोजन की मुख्य जजमान माया सचिन सोलंकी ओर अर्जुन सोनी रहे

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"