*श्री श्याम परिवार ने पोस्टर विमोचन के साथ दिया निमंत्रण
*एक शाम, श्याम ओर सांवरिया सेठ के नाम भव्य भजन संध्या 28 मार्च को*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद ।माँ अहिल्या की पावन धर्म नगरी पेटलावद मे हर दीन सामाजीक धार्मिक आयोजन होते ही रहते है ।
*भजन संध्या का हो रहा आयोजन*
इसी क्रम में एक बार पुनः धर्म,आस्था ओर आध्यात्म का विशाल मंच *एक शाम श्याम संग सांवरिया सेठ जी के नाम* से नगर में सजने जा रहा है ।
*करने वाला श्याम, कराने वाला श्याम*
करने वाला श्याम ,कराने वाला श्याम के महामंत्र के साथ आयोजक श्री श्याम परिवार पेटलावद के तत्वावधान में विशाल, भव्य भजन संध्या का आयोजन आगामी
28 मार्च 2025 शुक्रवार शाम 7.30 बजे से प्रभु इच्छा तक होने जा रहा है।
*सुमधुर भजनों की देंगे प्रस्तुति*
उक्त भजन संध्या में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल जी शर्मा एवं दिल्ली से वर्षा जी गर्ग अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगी।
*हुआ पोस्टर विमोचन*
आयोजन की तैयारियों ओर प्रचार प्रसार को लेकर श्री श्याम परिवार द्वारा रविवार को प्रात: स्थानीय स्कूल ग्राउंड में एक भव्य पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की ओट आयोजक श्याम परिवार ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से इस भव्य आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।