*21 मार्च को प्रभु भक्ति तो 22 मार्च मनाया जाएगा आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव*

Breaking Ticker

*21 मार्च को प्रभु भक्ति तो 22 मार्च मनाया जाएगा आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव*

 *21 मार्च को प्रभु भक्ति तो 22  मार्च   मनाया जाएगा आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव*

*राजगढ़- रायपुरिया पैदल श्रीसंघ के साथ सेकड़ो श्रद्धालुओं का होगा  झकनावदा आगमन*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद।धर्म क्षेत्र झकनावदा मे  प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी २२ मार्च को झकनावदा स्थित श्री केसरियानाथ जैन देरासर में श्री आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । भक्ति में २१ मार्च को दादा श्री आदिनाथ भगवान को रिझाने के लिए सुप्रसिद्ध कलाकार द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियाँ दी जाएगी । 


*की जाएगी समाजजनों द्वारा अगवानी*

राजगढ़ व रायपुरिया से सेकड़ो की संख्या में पैदल यात्रियों का आवागमन होगा जिसमे झकनावदा श्रीसंघ पैदल श्रीसंघो की बैंड बाजे के साथ अगवानी कर नाचते गाते नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर लाया जाएगा। जहाँ कई धार्मिक आयोजन होंगे । इस अवसर पर झकनावदा श्रीसंघ ने समस्त मालवा के श्रीसंघों से आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत पुण्य सम्राट श्रीमद्विजय जयंतसेनसुरीश्वरजी महाराज साहब की पावन प्रेरणा से गई थी तब से यह कार्यक्रम निरंतर सुचारू रूप से संचालित होता आ रहा है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"