*एसडीएम तनुश्री मीणा ने गेंहू उपार्जन केंद्र का किया शुभारंभ*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। पेटलावद एसडीएम ओर आई ए एस तनुश्री मीणा ने शनिवार को विपणन सरकारी संस्था मर्यादित पेटलावद के मंडी प्रांगण एवं पाटिदार वेयर हाउस में गेहूं उपार्जन केंद्र का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना करते हुए किया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी श्री संजय पाटिल साहब, प्रबंधक श्री गजराजसिंह जी देवड़ा, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मेहताबसिह मुवेल, मंडी सचिव अश्विन वसावा ,बैंक मैनेजर डि एस कलमे, कमलेश ओझा, खाद्य विभाग के अकाउंटेंट श्री सोनी जी पाटिदार वेयर हाउस के श्री शांतिलाल जी पाटिदार, शहीत बड़ी संख्या में कर्मचारी ओर किसान उपस्थित रहे।