*सर्व हिन्दू समाज सारंगी ने बजरंग दल के नेतृत्व में बाहर से आये असामाजिक तत्वों विरुद्ध सोपा ज्ञापन*
*वर्ग विशेष के लोग कर रहे नगर की शांति भंग*
*निकाली नगर में वाहन रैली*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद/सारंगी। सोमवार को सारंगी नगर के सर्व हिन्दू समाज के द्वारा बजरंग दल के नेतृत्व में वर्ग विशेष के व्यक्तियों,बाहरी लोगों और असामाजिक तत्वों पर नगर की शांति भंग करने और धार्मिक हिंसा फैलाने भड़काने के सम्बंध में कार्यवाही करने के की मांग करते हुए बड़ी संख्या ।में एकत्रित होकर सारंगी पुलिस चौकी पर ज्ञापन सोपा ।
*कर रहे रोज विवाद दे रहे धमकियां*
ज्ञापन सोपने से पूर्व नगर के युवाओं ने प्रमुख मार्गों से जय श्री राम के नारे लगाते हुए वाहन रैली निकाली । उक्त वाहन रैली पुलिस चौकी पर पहुँची जहा पर बडी संख्या में नगरवासीयो ने एकत्रित होकर । ज्ञापन सोपा ।
ज्ञापन सोपते हुए बताया गया कि सारंगी में वर्ग विशेष के लोग जो बाहर से धंधा करने आये थे यही बस गए है।जो कई दिनो से बीच बाजार और दुकानों पर ज हा धंधा करते है वहां पर लड़ाई झगड़ा करते है।ओर धमकाते है कि बाहर से लोगो को बुलाकर काट दूंगा जैसे शब्दो का प्रयोग कर विवाद किया जाता है ।
*शांत फिजा में घोल रहे जहर*
इनके द्वारा नगर की शान्ति भंग करने ओर जहर घोलने का प्रयास इनके ओर इनके बाहरी रिश्तेदार द्वारा किया जा रहा है। व महिलाओं को आगे करके झूठी रिपोर्ट डलवाते है । इस कारण नगर में कभीभी विवाद हो सकता है । कार्यवाही की जावे ।
*बजरंग दल ने किया नेतृत्व*
इस ज्ञापन को सोपते समय सर्व हिंद्दु समाज सारंगी की जनता और बजरंग दल के नेतृत्व में उपस्थित रहे ।

.jpg)


.jpg)
















