रतलाम - झाबुआ सांसद अनीता नागरसिंह चौहान ने झाबुआ जिले के लिए करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात*

Breaking Ticker

रतलाम - झाबुआ सांसद अनीता नागरसिंह चौहान ने झाबुआ जिले के लिए करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात*

 *सांसद चौहान ने झाबुआ जिले के लिए खोला करोडो रुपयो के विकास कार्यो का पिटारा*

*रतलाम - झाबुआ सांसद अनीता नागरसिंह चौहान ने झाबुआ जिले के लिए करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात* 

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद।सांसद अनीता नागरसिंह चौहान द्वारा जिले मे विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से 1.25 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की, वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सांसद निधि से यह राशि स्वीकृत की गई, विद्युत डीपी एवं पोल,


पुलिया निर्माण,सीसी रोड एवं मुक्तिधाम जैसे कार्य मौजूद है,सांसद चौहान द्वारा कहा की सांसद निधि से झाबुआ जिले में विभिन्न निर्माण कार्यों को गति मिलेगी, यह जनहित के विकास कार्यों को और मजबूत करने की दिशा में एक


महत्वपूर्ण कदम है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ,सबका विकास की भावना को साकार करते हुए क्षेत्र के विकास हेतु हमारा संकल्प निरंतर जारी रहेगा।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"