*कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने किया ग्रामीण अंचल के दौरा,कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने झाबुआ जिले की पंचायतो में दौरा किया। जैसे ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एव कार्यकर्ताओं को उनके आने की सूचना मिली वैसे ही कार्यकर्ता गर्म जोश के साथ उनके स्वागत के लिए पहुंचे। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, विपक्ष के नेता उमंग सिंगार, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का स्वागत कांग्रेस पार्टी के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अकमल मालू डामोर के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रामा ब्लॉक पंचायत जूना पानी के फन्टे पर किया।
*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*
इस दौरान आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का हार फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में रूपसिंह डामोर ,जीवन ठाकुर ,शक्ति सिंह राठौड़, विक्रम चावड़ा, जगदीश जानी ,मनोज पटेल, मोहन मेड़ा, देवेंद्र सोलंकी, भागीरथ काग, शिवराम भगोरा, नंदू डामर, महेश देवदा, राकेश मेड़ा, कैलाश भूरिया, मानसिंह डामर ,नाथू परमार,
गुडु डामर, आश्विन कुशवाह, धन सिंह मेड़ा, नरू भूरिया, रण सिंह डामोर के साथ अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।