हर हर महादेव ,ॐ नमो शिवाय ,श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के जयकारों के साथ बुधवार को मनेगी शिवरात्रि, शिवालयों में जारी तैयारियां होंगे, क़ई आयोजन*

Breaking Ticker

हर हर महादेव ,ॐ नमो शिवाय ,श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के जयकारों के साथ बुधवार को मनेगी शिवरात्रि, शिवालयों में जारी तैयारियां होंगे, क़ई आयोजन*

 *हर हर महादेव ,ॐ नमो शिवाय ,श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के जयकारों के साथ बुधवार को मनेगी शिवरात्रि, शिवालयों में जारी तैयारियां होंगे, क़ई आयोजन*

*नीलकंठेश्वर महादेव पर 28 वे वर्ष शिव मित्रमंडल निकालेगा शिव बारात ,जानेमाने कलाकारो करेंगे प्रदर्शन,  निकलेगी झाकिया*

*भूतेश्वर महादेव पर श्री भूतेश्वर महादेव जीर्णोधार समिति ने की भव्य तैयारियां*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावाद।  26 फरबरी बुधवार  को महाशिवरात्रि का महापर्व है। जिसको लेकर शिवभक्तों में खासी  उत्सुकता है। इसी के चलते जहाँ नगर के विभिन्न शिवालयों में पर्व की तैयारियां जोर शोर से चल रही हे।

*नीलकंठेश्वर महादेव पर होगा भव्य आयोजन*

माँ अहिल्याबाई कि पॉवन धार्मिक नगरी की पहचान प्राचीन श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से है प्रतिदिन यहाँ दर्शन पूजन के लिये भक्तो का तांता लगता है।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पर्व पर के पूर्व मन्दिर का रंग रोगन होने के अलावा विशेष ओर आकर्षक विद्युत सज्ज़ा के साथ मन्दिर में ओर शिखर दूर से ही अति मनमोहक लग रहा हे। वही नगर की प्रतिष्टित संस्था *शिव मित्र मंडल* 28 वे वर्ष में निरन्तर   परम्परा का निर्वाहन करते है बाबा की विशाल शोभायात्रा ओर  शिव बारात नीकालने जा रही है। जिसमे विभिन प्रदेशो से आये कलाकारों के द्वारा आकर्षक झांकियों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा ,व नीलकंठेश्वर महादेव नगर भृमण पर निकलकर भक्तो का हाल जानेंगे ।


*भूतेश्वर महादेव पर होगी महाप्रसादी ओर आरती*

 पम्पावती नदी के किनारे पुरात्तत्त्विक महत्व का अतिप्राचीन  श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर भी भक्तो कि आस्था का केंद्र है इस वर्ष मन्दिर तक अस्थायी रूप से  पहुच मार्ग के बन जाने से मन्दिर के जीर्णोद्धार  के लिये प्रयासरत *श्री भूतेश्वर महादेव समिति ओर भक्तों* के द्वारा महाशिवरात्रि पर विशेष रूप से मन्दिर में तैयारी करते हुए महापर्व पर विशेष पूजन,दर्शन, महाआरती ओर  महाप्रसादी की व्यवस्था की जारही है ।जिसने  भूतेश्वर महादेव  के भक्तों के मन के उत्साह को दुगुना कर दिया है।



*इन शिवालयों में भी हुई तैयारी पूर्ण*

इसके अतिरिक्त राजापुरा के श्री तेजाजी मन्दिर पर विराजित मनकामेश्वर महादेव मंदिर, भेरुचोक भोई मोहल्ला पर विराजित  महादेव मन्दिर,  सुभाष मार्ग स्थित शनिदेव मन्दिर  पर विराजित शिव परिवार,  राममोहलला के श्रीरामजी मन्दिर पर विराजित भोलेनाथ महादेव,  श्रधांजलि चोक  के श्री गणेश मंदिर पर विराजित श्री शिव परिवार, वार्ड 14 में विराजित शिव परिवार, माधव कालोनी में विराजित शिव परिवार हाटकेश्वर महादेव मंदिर, माही कालोनी स्थित शिव मंदिर, बामनिया रोड स्थित मन्दिर सहित आसपास के विभिन्न शिवालयों महाशिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"