श्रीमती दुर्गा देवी भट्ट दुखद निधन,, नगर में शोक की लहर
कल होगा अंतिम संस्कार
==========
थांदला निवासी स्वर्गीय नटवरलाल जी भट्ट कि धर्मपत्नी श्रीमती दुर्गाजी भट्ट का हृदय गति रुक जाने से रविवार दोपहर दुखद निधन हो गया। आप ममता,मनीषा, मीना की पूज्य माताजी व मुकेश, राजेन्द्र (राजू), नितिन भट्ट की काकीजी थे।
जिनकी अंतिम यात्रा *24 फरवरी सोमवार को प्रातः 10 बजे* इंद्रपुरी कालोनी थांदला जिला झाबुआ से मुक्तिधाम नोगांवा नदी तट थांदला के लिए निकलेगी,वहां उनका अंतिम संस्कार होगा