*यूवा नेता रचित गादिया ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से की मुलाकात,बढ़ाया गौरव*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। क्षेत्र की युवा राजनीति के उभरते चेहरे | रचित गादिया, जो भारतीय जनता पार्टी(युवा मोर्चा) के सक्रिय युवा नेता हैं, ने प्रतिष्ठित राज्यसभा इंटर्नशिप कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया। यह कार्यक्रम संसदीय प्रक्रियाओं, विधायी कार्यों और नीतिगत मामलों की गहरी समझ प्रदान करने के लिए जाना जाता है।
कार्यक्रम के सफल समापन पर भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ जी ने रचित गादिया को को प्रमाणपत्र प्रदान किया। यह समारोह उपराष्ट्रपति एनक्लेव, नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी जी, सचिव उपराष्ट्रपति सुनील कुमार जी गुप्ता मौजूद थे।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा "युवा देश की रीढ़ हैं और उन्हें संसदीय कार्यप्रणाली से जोड़ना लोकतंत्र को और मजबूत बनाता है। ऐसे कार्यक्रम युवा प्रतिभाओं को निखारने का एक सशक्त माध्यम हैं।
संसदीय मामलों की गहरी समझ का अनुभव
इंटर्नशिप के दौरान, युवा प्रतिभाओं को नीतिगत शोध, विधायी प्रक्रियाओं और संसदीय चर्चाओं में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें वरिष्ठ सांसदों, ब्यूरोक्रेटस और राजनीतिक रणनीतिकारों से बातचीत करने का अवसर मिला, जिससे उनकी सीखने की प्रक्रिया और समृद्ध हुई।
प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद, रचित ने कहा:
राज्यसभा इंटर्नशिप पूरा करना मेरे लिए एक अनमोल अनुभव रहा। इस दौरान मैंने विधायी प्रक्रिया और शासन प्रणाली को करीब से समझा, जिससे मेरे जनसेवा और नीति-निर्माण के संकल्प को और मजबूती मिली। भारत के उपराष्ट्रपति से प्रमाणपत्र प्राप्त करना मेरे राजनीतिक जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
राज्यसभा इंटर्नशिप कार्यक्रम भारतीय संसद के उच्च सदन, राज्यसभा द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम है, जो देशभर के चुने हुए युवाओं को संसदीय कार्यप्रणाली को नजदीक से समझने का अवसर देता है। इस कार्यक्रम की अवधि तीन सप्ताह (25 दिन) की होती है, जिसमें इंटर्न्स को संसदीय प्रक्रिया, विधायी कार्यों, विभिन्न समितियों की कार्यशैली और नीति निर्माण की गहराइयों से परिचित कराया जाता है। इस दौरान, उन्हें राज्यसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों, सांसदों और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिलता है।
*मिल रही बधाई*
रचित की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, मित्रों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि वे आने वाले समय में भी अपने राजनीतिक और सामाजिक कार्यों के माध्यम से देश और समाज की सेवा करते रहेंगे।