*जिले में 'स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा' ने भरी हुंकार, लिया 'आत्मनिर्भर भारत' का संकल्प*

Breaking Ticker

*जिले में 'स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा' ने भरी हुंकार, लिया 'आत्मनिर्भर भारत' का संकल्प*

 *पेटलावद पहुचीं स्वदेशी संकल्प यात्रा का हुआ भव्य स्वागत*

*जिले में 'स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा' ने भरी हुंकार, लिया 'आत्मनिर्भर भारत' का संकल्प*

झाबुआ,,, स्वदेशी जागरण मंच एवं कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा  देशव्यापी अभियान के तहत 'स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा' का आयोजन किया गया। जन जागरण के उद्देश्य से निकाली गई यह यात्रा कल्याणपुरा, रायपुरिया होते हुए मंगलवार को पेटलावद पहुंची, जहां लोगों ने इसका गर्मजोशी से स्वागत किया।

*नगर में हुआ भव्य स्वागत*

पेटलावद में गायत्री मंदिर पर यात्रा की अगवानी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला झाबुआ के सदस्य विनोद बाफना , मानवधिकार संगठन के  निलेश परमार, महेंद्र हामड, अनुपम भंडारी, मुकेश पडियार, हेमंत सिंह राठौर, गोलू काग, लोकेश सोलंकी, रवि बसौड, नितिन पिपलोदिया, लक्ष्मण परमार समेत अन्य साथियों ने की।

इसके पश्चात, यात्रा स्थानीय शासकीय महावीर महाविद्यालय पहुंची। यहां एक क्लिपिंग भी दिखाई गई। उद्बोधन में सभी से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में स्वदेशी को अपनाने और 'वोकल फ़ॉर लोकल' को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक संकल्प लेने का आह्वान किया।


स्वदेशी जागरण मंच रथ का स्वागत करते हुए मोहनलाल पाटीदार,  घनश्याम बैरागी कल्याणपुरा में  मगन सिंह  सोलंकी 

 मोहनकोट में  मुन्ना भाई डामोर की उपस्थिति में स्वागत हुआ

 स्वदेशी जागरण मंच रथ का रामनगर में  बाबू पटेल रामनारायण पाटीदार मुकेश पाटीदार साथी गण के साथ

: स्वदेशी जागरण मंच रथ का ग्राम पंचायत  रायपुरिया में सरपंच प्रतिनिधि नंदू  निनामा पंचायत सचिव तौलसिह  निनामा चंपालाल  पाटीदार, सहायक सचिव राजेंद्र सैनी  के सानिध्य में स्वागत किया गया रमेश चंद्र पाटीदार वीरेंद्र से सांखला रायपुरिया सरपंच प्रतिनिधि नंदू जी निनामा तौलसिह निनामा चंपालाल पाटीदार सहायक सचिव राजेंद्र सालवी


जिले में इस यात्रा की शुरुआत सोमवार की शाम 5 बजे राजवाड़ा से हुई थी। एसडीएम भास्कर गाचले ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस अभियान के तहत सभी उपस्थित लोगों ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी सामग्रियों का पूर्णतः बहिष्कार करने का सामूहिक संकल्प लिया।

राजवाड़ा से रथ यात्रा के साथ दोपहिया वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।इस अवसर पर कैट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकेश जैन नाकोड़ा और जिला महामंत्री पंकज जैन मोगरा के साथ स्वदेशी जागरण मंच के अनिल पोरवाल, मनोज उपाध्याय आदि पदाधिकारी  मौजूद रहे।

,,,,,,किया आभार प्रकट,,,,

 पेटलावद महाविद्यालय में  क्लिपिंग दिखाई गई उसके पश्चात विनोद बाफना द्वारा आभार प्रकट किया गया।

बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के विनोद बाफना ने उद्बोधन में 2047 तक आत्मनिर्भर भारत की दिशा में स्वदेशी को सपना ने और वह कैल्फा लोकल को बढ़ावा देने की दिशा में हम सभी संकल्प ले और संकल्पित होकर इस दिशा में आगे बढ़े ऐसा उद्बोधन दिया गय।

स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा के समक्ष, एसोसिएशन के पदाधिकारी-सदस्यों, स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों, शहर के व्यापारियों और आमजनों ने देश को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया।


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"