भगवदगीता के आधार सप्तशक्ति का महत्व समझाया,देश की वीरांगनाओं के जीवन के प्रेरणादायक संदेशों के साथ आयोजित हुआ सप्तशक्ति संगम*

Breaking Ticker

भगवदगीता के आधार सप्तशक्ति का महत्व समझाया,देश की वीरांगनाओं के जीवन के प्रेरणादायक संदेशों के साथ आयोजित हुआ सप्तशक्ति संगम*

 *भगवदगीता के आधार सप्तशक्ति का महत्व समझाया,देश की वीरांगनाओं के जीवन के प्रेरणादायक संदेशों के साथ आयोजित हुआ सप्तशक्ति संगम*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। सरस्वती शिशु मंदिर पेटलावद में 6 दिसंबर 2025 को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।अतिथि परिचय श्रीमती ममता पवार दीदी ने करवाया और अतिथियों का स्वागत श्रीमती पूजा सोनी दीदी और विद्यालय की वरिष्ठ दीदियों ने किया ।

*भगवदगीता के आधार पर रखी प्रस्तावना*

कार्यक्रम की प्रस्तावना श्रीमती रश्मि दवे दीदी द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें उन्होंने भगवत गीता में वर्णित महिलाओं की सात शक्तियों श्री, वाक ,स्मृति ,मेधा, धृति, क्षमा, कीर्ति , के बारे में माता बहनों को समझाया ।

मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति सोनी दीदी राष्ट्र सेविका समिति धार विभाग कार्यवाहिका द्वारा माता बहनों को कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण विषय पर मार्गदर्शन दिया गया।


*दिए प्रेरणादायक सन्देश*

कार्यक्रम के अगले चरण में प्रेरणादायी माताओ के संदेश बहनों द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई ,लोकमाता अहिल्याबाई, सावित्रीबाई फुले आदि प्रसिद्ध माताओ के संदेश प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की विशेष अतिथि श्रीमती आरती जायसवाल दीदी मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका ने कार्यक्रम में ,भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका, विषय पर उद्बोधन प्रस्तुत किया।

 इसके बाद पेटलावद नगर से श्रीमती मोता बाई सतोगिया को और श्रीमती रेखा अग्रवाल जी को संयुक्त परिवार हेतु सम्मानित किया गया और श्रीमती लीला बहन सेंचा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

*भारतिय परम्परा पर प्रश्नोत्तरी हुई*

 कार्यक्रम में भारतीय ज्ञान की प्राचीन परंपरा पर आधारित 10 प्रश्न पूछे गए , सही उत्तर देने पर पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमती हर्षिता आकाश चौहान जी द्वारा अपना अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया गया ।

अनुभव कथन श्रीमती हेमलता बैरागी और देवबाला सोनी दीदी ने प्रस्तुत किया। 

अंत में श्रीमती पूजा सोनी दीदी ने आभार प्रकट किया और संचालन कर रहे श्रीमती आरती चोयल दीदी द्वारा सभी को संकल्प करवाया गया।

*इनकीं रही उपस्थिति*

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद मुकेश परमार, विहिओ के सौरभ चतुर्वेदी, प्रवीण पवार आदि वरिष्ठजन भी विशेष रूप से उपस्थित हुए।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"