*शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से कल्पतरु अकादमी में आयोजित हुआ बाल मेला*
*संचालक सपन विश्वास और प्राचार्य तृप्ति विश्वास सहित स्कूल स्टाफ के प्रयासों से हुआ बेहतरीन आयोजन*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद।स्कूली छात्र छात्राओं के सम्पूर्ण विकास के लिये अद्यापन कार्य के साथ ही अन्य सक्रिय गतिविधियों जैसे खेल,व्यायाम, मनोरंजन व समसामयिक गतिविधियों को करने ओर उनसे सीख तथा अनुभव लेने के उद्देश्य से नगर के प्रतिष्ठित कल्पतरु इंटरनेशनल एकेडमी में विगत दिवस बाल मेला का आयोजन किया गया
*विधिविधान से हुआ शुभारंभ*
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के डायरेक्टर सपन विश्वास एवं प्राचार्य श्रीमती तृप्ति विश्वास द्वारा सरस्वती पूजन से किया गया। ततपश्चात बाल मेले का फीता काटकर गरिमामय तरीके से शुभारंभ किया गया ।
*बच्चो के साथ पालकों ने भी की शिरकत*
बाल मेला में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्टॉल ,गेम जोन
लगाए गए ।कार्यक्रम में झूले एवं हॉरर हाउस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं पालक सम्मिलित हुए। पालकों ने कार्यक्रम की सराहना की।
*इनकीं रही सराहनीय भूमिका*
कार्यक्रम में शिक्षक आशुतोष जाट, लक्ष्य भट्ट, मयंक बैरागी, दिनेश डोडियार ,शिव राठौर ,शुभम पाटीदार ,राजेश मकवाना,महेश उपलाना एवं समस्त स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

.jpg)

.jpg)
















