निशा डामर बनीं IAS, झाबुआ जिले का नाम किया रोशन
राजेश डामर थांदला,
मध्यप्रदेश के लिए गौरव का क्षण—भारत सरकार ने राज्य सेवा के 16 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत कर दिया है। इनमें निशा फौजदार सिंग डामर का नाम शामिल है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, वर्ष 2023 व 2024 की चयन सूचियों से अधिकारियों को IAS में शामिल किया गया है। वर्ष 2024 की सूची में निशा डामोर सहित संतोष कुमार टैगोर, राकेश कुशरे, शैली कनाश, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना अनुराग जैन और आशीष पाठक के नाम शामिल हैं।
23 जून 1977 को जन्मी निशा फौजदार सिंग डामर की पदोन्नति ने थांदला और झाबुआ जिले का नाम पूरे प्रदेश में गौरवान्वित किया है। प्रशासनिक सेवा में उनकी ईमानदारी और कार्यकुशलता पहले से ही मिसाल मानी जाती रही है।
उक्त उपलब्धि पर नगर की सामाजिक संस्थाओं और गणमान्य नागरिकों ने निशा डामर को हार्दिक बधाइयाँ दीं। सभी ने कहा कि उनका यह चयन न केवल जिले की बेटियों के लिए प्रेरणादायी है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रशासनिक सेवा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाएगा।
निशा फौजदार सिंग डामर की यह उपलब्धि व्यक्तिगत सफलता से आगे बढ़कर पूरे जिले और प्रदेश की शान बन गई है।