साध्वीश्री आदि ठाना चार का हुआ मोहनखेड़ा म्यूजियम की और हुआ उग्र विहार*

Breaking Ticker

साध्वीश्री आदि ठाना चार का हुआ मोहनखेड़ा म्यूजियम की और हुआ उग्र विहार*

 *साध्वीश्री आदि ठाना चार का हुआ मोहनखेड़ा म्यूजियम की और हुआ उग्र विहार*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। तीन दिवसीय अट्ठम् तप (तेले) महोत्सव में करेगे निश्रा प्रदान 

झकनावदा -परम् पुज्य पुण्य सम्राट के पट्ठधर वर्तमान गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराजा साहब एवं आचार्य श्रीमद विजय जयरत्न सूरीश्वरजी महाराज साहब की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री स्नेहलता श्रीजी महाराज साहब की सुशिष्या साध्वीश्री तत्त्वलता श्रीजी महाराज साहब आदि ठाना चार की पावन निश्रा में जिनालय का ध्वजारोहण का आयोजन संप्पन हुआ। तत्पश्चात् विहार के दौरान सारंगी जिनालय का उत्थापन करने के पश्चात उग्र विहार कर करवड़,पेटलावद,रायपुरिया श्रीसंघों को धार्मिक गतिविधियों से जोड़ते हुए । झकनावदा की और विहार के दौरान बोलासा स्थिरता कर शनिवार को झकनावदा में प्रातः आठ बजे साध्वीश्री जी आदि ठाना चार का


मंगल प्रवेश हुआ। रविवार को झकनावदा से मोहनखेड़ा श्री राज राजेंद्र जयंतसेन म्यूजियम की और विहार किया ।विहार के दौरान साध्वीश्री तत्त्वलता श्रीजी महाराज साहब ने  अखिल भारतीय श्री राज राजेंद्र नवयुवक परिषद के प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी मनीष कुमट झकनावदा को धर्म चर्चा में जानकारी देते हुए बताया की हमारा सोमवार को राजगढ़ में मंगल प्रवेश होगा । बाद आठ से दस तारीख़ तक हमारी राजगढ़ में स्थिरता रहेगी । बाद दिनांक ११ से १६ तारीख़ तक हमारी मोहनखेड़ा महा तीर्थ में श्री राज राजेंद्र जयंत सेन म्यूजियम में स्थिरता रहेगी । जिसमें १३ से १५ तारीख़ को शंखेश्वर पार्श्वनाथ के सामूहिक अट्ठम तप (तेले) का आयोजन आयोजित किया जाएगा । जहाँ शंखेश्वर पार्श्व नाथ भगवान के जीवन,जन्म और दीक्षा कल्याणक महोत्सव का भव्यति भव्य आयोजित किया जा रहा है । जिसमे संगीतकार और विधिकारक की उपस्थिति में यह आयोजन सानंद संपन्न होगा। आयोजन में श्री राज राजेंद्र जैन श्वे.तीर्थ दर्शन प.चे.ट्रस्ट,राज राजेंद्र जयंत सेन म्यूजियम मोहनखेड़ा तीर्थ एवम् अखिल भारतीय श्री राज राजेंद्र नवयुवक ,तरुण परिषद एवम् महिला परिषद ने समस्त गुरु भक्तों से इस अट्ठम महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है । आयोजन की अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर 9826098512 पर संपर्क कर सकते है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"