थांदला में एसडीओपी नीरज नामदेव की बड़ी कार्रवाई – 63 किलो डोडा चूरा पकड़ा, तस्करों में हड़कंप
राजेश डामर
झाबुआ/थांदला।
एसडीओपी नीरज नामदेव के नेतृत्व में पुलिस ने एक बार फिर डोडा चूरा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। पिछले 10 दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है, जिसने तस्करों की कमर तोड़ दी है।
आज थांदला थाना अंतर्गत 8 लेन पर ग्राम जूनी बयड़ी में मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी नीरज नामदेव व थाना प्रभारी अशोक कनेश मय बल तत्काल पहुँचे। घटना स्थल पर खड़ी हुंडई क्रेटा कार की तलाशी लेने पर उसमें से 63.86 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। इसकी अनुमानित कीमत करीब 63 हजार रुपये आँकी गई है, वहीं 10 लाख रुपये मूल्य की क्रेटा गाड़ी भी जब्त की गई।
पुलिस ने थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 398/25 धारा 8, 15 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसडीओपी नामदेव ने बताया कि वाहन मालिक और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का पता जल्द ही लगा लिया जाएगा।
गौरतलब है कि एसडीओपी नीरज नामदेव के चार्ज संभालने के बाद से लगातार अवैध कार्यों पर नकेल कसी जा रही है। अब तक की कार्यवाहियों से अपराधियों में खौफ का माहौल है। नामदेव ने दो टूक कहा – “अवैध कार्य करने वालों की अब खैर नहीं, हर स्तर से उनकी कमर तोड़ी जाएगी।”
📌 जानकारी के अनुसार, वर्तमान में 8 लेन हाईवे तस्करी का मुख्य अड्डा बन चुका है। यहां से सोना-चाँदी, अवैध नकदी, गांजा व मादक पदार्थों की बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है। इसके साथ ही पत्थरबाज़ी भी पुलिस के लिए गंभीर चुनौती बनी हुई है।

.jpg)


.jpg)
















