*सायबर क्राइम से बचे लालच में न आये,पुलिस कि तत्काल सहायता लेवे...एसडीओपी साबनानी*
*लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सपने देखना जरूरी है, तभी पूरे होंगे...डॉ चोयल*
*लायंस क्लब सेंट्रल व शासकीय कन्या विद्यालय का अनुकरणीय आयोजन हुआ सम्पन्नन*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद।किसी भी लक्ष्य को पाना है तो सपने देखना जरूरी है, सपने देखेंगे तभी तो पूरे होंगे। कल को आपमे से ही कोई पुलिस में तो कोई बड़ा प्रशासनिक अधिकारी तो कोई राजनेता बनेगा।
यह बातें एसडीओपी सुश्री अनुरक्ति साबनानी ने कही। आप लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल व
शासकीय कन्या स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी।
*साइबर क्राइम से बचेकिसी भी लालच में न आए, डरे नही पुलिस की सहायता ले*
आपने बच्चो ओर शिक्षकों से चर्चा की। आपने उन्हें साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए उनसे बचने के तरीके भी बताए। समय पर जागरूक होगे तो ठगी से आसानी से बचा जा सकता है। टोल फ्री नंबर, पुलिस थाने का सहारा ले। स्वयं जागरूक हो साथ मे परिवार और गांव वालों को भी जागरूक करे।
सुश्री साबनानी ने कहा साइबर क्राइम के माध्यम से इन दिनों तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं, आवश्यकता है जागरूक ओर सतर्क रहने की। इसके पीछे मुख्य कारण अज्ञानता, लालच और भय है। भय ओर लालच में आकर व्यक्ति ठगी का शिकार हो जाता है। किसी भी स्थिति में आप डरे नहीं और किसी भी प्रकार से रुपए मांगने के लिए आने वाले कॉल पर नजदीकी पुलिस थाना या टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें
विशेष अतिथि महिला चिकित्सक डॉ उर्मिला चोयल ने सर्वाइकल कैंसर के बारे बालिकाओं को जागरूक किया। आपने बताया किस तरह से तेजी से इस रोग से पीड़ित बढ़ रहे है लेकिन इससे बचा जा सकता है समय पर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए। इस बीमारी को एक टीके माध्यम से रोका जा सकता है।
डॉ जीएस चौयल ने जागरूक होकर किसी भी प्रकार की।बीमारी के लक्षण होने पर चिकित्सीय सलाह लेने की बात कही।
माइक्रो कैबिनेट सदस्य प्रबोध मोदी ने संस्था को क्लब के माध्यम से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
झोंन चेयरमेन निलेश पालीवाल क्लब की स्थायी सेवा गतिविधियों से अवगत कराया। क्लब अध्यक्ष गजेंद्र काग ने कहा क्लब इस वर्ष चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने जा रही है जिसमे जरूरतमंद गर्भवती महिलाओ को 50 प्रतिशत छुट पर सोनोग्राफी सुविधा तो दूसरी सर्वाइकल कैंसर से रोकथाम के लिए क्लब के माध्यम से रियायती दर पर टीकाकरण।
स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद ने कहा लायंस क्लब जो सेवा गतिविधि कर रहा है और संस्था के हित में सोच रहा है उसके लिए पूरे विद्यालय परिवार की ओर से साधुवाद।
संचालन ओर आभार वरिष्ठ शिक्षक गोपाल काग ने किया।
*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*
प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद, गोपाल काग, नीलोफर शेख, नेहा व्यास, महेश कुमार रावत, बाबूलाल चौहान, श्रीमती निर्मला कौशिक, लता असोलिया, विजय सिंह बारिया, श्रीमती प्रतिमा प्रसाद, श्रीमती दुर्गा गरवाल, जितेंद्र सिंह बघेल, देवेंद्र उपाध्याय, वैभव राठौड़, संदीप तिवारी, पूर्वा मंडलोई, पूजा परमार, साधना गहलोत, आनंद परमार
नरसिंह, संतोष, भगवती, केसर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
मातृ धारा अभियान एक पेड़ मां के नाम चयनित जिनको जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया उन्हें
सलोनी योगेंद्र ताड़ प्रथम,
चंचल दिलीप सिंह चावड़ा द्वितीय, दिव्या शिवराम दयाल तृतीय को अतिथियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमती सुधा काग, सचिव विकास चौहान, कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़, मनोज जानी ,चिंतन मंडलोई, दीपेश छजलानी, आलोक चौहान, निलेशचंद्र कुशवाह, राहुल मंडलोई, हेमेंद्रसिंह डाबड़ी, पंकज पटवा मौजूद रहे।
सेनेटरी पेड मशीन की रिबिन काटकर भेट की-
लायंस क्लब द्वारा एशियन पेंट्स के सहयोग से कन्या विद्यालय को सेनेटरी पेड मशीन की भेट की। जिसकी विधिवत रिबिन काटकर शुरुवात अतिथियों ने की।