*श्री पंचमुखी बालाजी मण्डल कर रहा अखंड रामायण का पाठ*
*लेवे धर्म लाभ*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद धर्म नगरी पेटलावद में हर दिन सामाजिक धार्मिक आयोजन होते रहते हैं ।
इसी क्रम मे नगर सहित आसपास के क्षेत्र में सुप्रसिद्ध श्री पंचमुखी बालाजी मंडल माधव कालोनी,पेटलावद द्वारा संगीतमय अखंड रामायण जी का पाठ का आयोजन किया जा रहा हे।
*कार्यक्रम विवरण*
दिनांक 23 अगस्त 2025 शनिवार प्रातः 08 बजे श्री शिवजी एवम् श्री रञित हनुमान् जी तथा श्री पंचमुखी बालाजी हनुमान जी पूजन एवं श्री रामायण पाठ प्रारम्भ
दिनाक 24 अगस्त 2025 रविवार सायं 04 बजे हवन उपरान्त समापन एवं प्रसादी वितरण रहेगा। उक्त आयोजन नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, माधव कालोनी, मंदिर प्रांगण पेटलावद मे आयोजित होगा।
*लेवे धर्म लाभ*
श्री पंचमुखी बालाजी हनुमान मण्डल माधव कालोनी के समस्त सदस्यों ने नगर की धर्म प्रेमी जनता से उक्त आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील करते हुए आमन्त्रित किया है ।