अखंड भारत संकल्प दिवस पर हिन्दू जागरण मंच के नेतृत्व में 23 अगस्त को निकलेगी विशाल मशाल यात्रा*

Breaking Ticker

अखंड भारत संकल्प दिवस पर हिन्दू जागरण मंच के नेतृत्व में 23 अगस्त को निकलेगी विशाल मशाल यात्रा*

 *अखंड भारत संकल्प दिवस  पर हिन्दू जागरण मंच के नेतृत्व में 23 अगस्त को निकलेगी विशाल मशाल यात्रा*

*अखंड भारत की संकल्पना देश को पिरोती है एकसूत्र में*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। देश के वीरों ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया ।लेकिन कुछ लोगों की गलत नीतियों और स्वार्थ के कारण भारत को खंडित होना पड़ा।

*अखंड भारत की संकल्पना देश को एकसूत्र में पिरोती है*


अखंड भारत संकल्प एक ऐसा विचार है जो भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक एकता पर आधारित है। यह केवल एक भौगोलिक विस्तार नहीं है, बल्कि एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अवधारणा है जो भारत को एक सूत्र में पिरोती है। अखंड भारत की कल्पना में भारत की सीमाएं आधुनिक भारत से कहीं अधिक विस्तृत थीं, जिसमे भारत विरोधी क़ई  देश शामिल थे।हमारे देश मे सेअखंडता की आवश्यकता है, जो भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को बना रखे ।


*निकलेगी विशाल मशाल यात्रा*

इसी क्रम में हिन्दू जागरण मंच पेटलावद के तत्वावधान में अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष्य मे 23 अगस्त 25 शनिवार को विशाल मशाल यात्रा निकाली जा रही है । उक्त मशाल यात्रा 23 अगस्त शनिवार को रात्रि में 8.30 बजे स्थानीय शंकर मन्दिर प्रांगड़ से प्रारम्भ होगी ,जिसमे सभी देशभक्त धर्मप्रेमी जनता अपनी सहभागिता देवे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"