*डॉ.शोभित शुक्ला ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा का पदभार ग्रहण*
*मरीज़ों को स्वास्थ्य उपचार समय पर प्राप्त हो यह रहेगी मेरी पहली प्राथमिकता -डॉ.शुक्ला*
*एम्बुलेंस कि सुविधा भी होगी उपलब्ध*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। झकनावदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ दिनों पूर्व हुए हंगामे के बाद अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एस.बघेल झाबुआ के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को संज्ञान में लेते हुए यहाँ नए डॉ. की नियुक्ति की गई।आपको बता दें कि डॉ.शोभित शुक्ला पूर्व में उमरकोट विकासखंड रामा जिला झाबुआ में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे उनको अपने वर्तमान दायित्वों के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा का प्रभारी चिकित्सक के तौर पर कार्य करने हेतु नियुक्त किया गया है।
*डॉ.शुक्ला ने सोमवार को किया पदभार ग्रहण*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बीएस बघेल झाबुआ के निर्देशन व आदेशानुसार पेटलावद के सीबीएमओ डॉक्टर एम.एल.चोपड़ा एवं झकनावदा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड के द्वारा डॉ.शुक्ला को सोमवार झकनावदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर प्रभारी चिकित्सक के पद पर पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर स्टाफ के द्वारा डॉ.शुक्ला को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
*मरीज़ों को समय पर स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध हो यह मेरी रहेगी पहली प्राथमिकता*
मीडियाकर्मी मनीष कुमट,संजय व्यास,राजेश काँसवा,नारायण राठौड़,पीयूष राठौड़,हरीश राठौड़, एफ.सी.माली से विशेष चर्चा में एमबीबीएस डॉ.शोभित शुक्ला ने कहा कि मरीज़ों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो यह मेरी व मेरे स्टाफ की पहली प्राथमिकता रहेगी। मुझे गाँव के व आस पास के क्षेत्र के ग्रामीणों,जनप्रतिनिधियों का सपोर्ट चाहिए मैं इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उमरकोट स्थित सर्वसुविधा युक्त स्वास्थ्य केंद्र जैसा बनाकर दिखाऊँगा। जहाँ मरीज़ो को स्वास्थ्य सेवाओ के नाम कर प्रत्येक सुविधा उपलब्ध है।आप वहाँ जाकर स्वयं चिकित्सालय को देख सकते हैं कि वहाँ वह चिकित्सालय ज़िले का नंबर एक चिकित्सालय है व अब तक वहाँ 5 बार वह अस्पताल अवार्ड ले चुका है।
*अब 15 मिनट में मरिजो को एंबुलेंस सुविधा करवाई जाएगी मुहैया*
डॉ.शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की एंबुलेंस सुविधा के नाम पर अब झकनावदा में परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा निःशुल्क एंबुलेंस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी मरीज़ों को पहले एंबुलेंस के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ता था अब डिलेवरी केस एक्सिडेंटल केस के लिए मात्र 15 मिनट में आपको एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी उसके लिए आपको दिए गए नंबर 9685957744 पर डायल करना होगा और कुछ समय में एम्बुलेंस आपकी सेवा में हाजिर होगी।

.jpg)

.jpg)
















