झाबुआ में कानून-व्यवस्था मजबूत करने पुलिस की पैदल गश्त
SP डॉ. शिव दयाल सिंह के निर्देशन में कार्रवाई
झाबुआ। जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल सिंह के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा भीड़भाड़ और संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं एवं वाहनों की गहन चेकिंग भी की गई।
निर्देशन के तहत थांदला और मेघनगर में भी विशेष गश्त अभियान चलाया गया। थांदला क्षेत्र में एसडीओपी नीरज नामदेव एवं थाना प्रभारी अशोक कनेश ने पुलिस बल के साथ कस्बे के प्रमुख चौराहों और बाज़ार क्षेत्रों में पैदल गश्त की। वहीं मेघनगर थाना प्रभारी के. एल. बरखड़े ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए निगरानी बढ़ाई।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

.jpg)



.jpg)
















