मुझसे डरे नही प्रेम करे...कर्म फलदाता शनिदेव पुस्तक का हुआ वितरण*

Breaking Ticker

मुझसे डरे नही प्रेम करे...कर्म फलदाता शनिदेव पुस्तक का हुआ वितरण*

 *मुझसे डरे नही प्रेम करे...कर्म फलदाता शनिदेव पुस्तक का हुआ  वितरण*

*डॉ दादूजी महाराज संस्थान कि  बडी उपलब्धि शनिदेव की उपासना ओर मद्यपान निषेध के लिये किया ग्रामीणों को प्रेरित*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। कलयुग में न्याय के देवता के रूप में भगवान श्री शनिदेव को पूजा जाता है, भगवान शनिदेव को कर्मफल दाता भी कहा जाता है ।

*सेवा कार्यो में अग्रणी संस्थान*


इसी क्रम में देश की सुप्रसिद्ध दादूजी महाराज सेवा संस्थान  सेवा ,सहयोग और धर्म कर्म के क्षेत्र में उत्क्रष्ट सेवा कार्य करने वाली संस्थान के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है ।

*हुआ पुस्तक का  वितरण बताई*शनिदेव की महिमा*


इसी संस्था  की ओर शनिदेव उपासक डॉ दादूजी महाराज गुरुदेव की प्रेरणा    से श्रीरंग प्रकाशन  जेल रोड इंदौर के द्वारा प्रकाशित  ओर प्रसिद्ध लेखक आशीष गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक *मुझसे डरे नही प्रेम करे कर्म फल दाता शनिदेव* पुस्तक का विमोचन गत दिनों एक गरिमामयी आयोजन पेटलावद के ग्राम झोसर में किया गया।पुस्तक वितरण के साथ संस्थान के सदस्यों ने ग्रामीणों को भगवान शनिदेव कि महिमा के सम्बंध में भी समझाते हुए पुस्तक कि विशेषताओ के बारे में विस्तृत जानकारी दि ,वही ग्रामीणों को मद्यपान नहीं करने व शनिदेव की उपासना करने के लिये भी प्रेरित किया।

 विमोचन  सन्स्थान  के सदस्यों श्री अशोक वर्मा,सुभाषचंद्र वर्मा ,मनोज पुरोहित दीपक राठौड़, पीयूष राठौड़, खुशाल हिहोर, सुमन राठौड़ ,केगु तड़वी अमरसिंह देवड़ा,रावजी देवड़ा,दिनेश वसुनिया, पूना देवड़ा, गुलाबसिंह भगत के द्वारा सार्वजनिक रूप से पुस्तक का विमोचन करते हुए वितरन किया गया ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"