गोंदीखेड़ा कि पुण्य भूमि पर बहेगी धर्म और ज्ञान की गंगा* *संगीतमय श्रीमद्भभागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का पुरोहित परिवार करवा रहा भव्य आयोजन* *लेवे धर्म लाभ*

Breaking Ticker

गोंदीखेड़ा कि पुण्य भूमि पर बहेगी धर्म और ज्ञान की गंगा* *संगीतमय श्रीमद्भभागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का पुरोहित परिवार करवा रहा भव्य आयोजन* *लेवे धर्म लाभ*

 *गोंदीखेड़ा कि पुण्य भूमि पर बहेगी धर्म और ज्ञान की गंगा*


*संगीतमय श्रीमद्भभागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का पुरोहित परिवार करवा रहा भव्य आयोजन*

*लेवे धर्म लाभ*



(मनोज पुरोहित)


 पेटलावद। माही नदी के किनारे बसे राजगोर ब्राह्मण समाज के कर्म व धर्म स्थली ग्राम गोंदीखेड़ा चारण की पुण्य भूमि पर राजगोर ब्राह्मण समाज राजगढ़ और गोंदिखेड़ा के प्रतिष्ठित (पुरोहित) साऊ परिवार द्वारा श्राद्ध पक्ष में संगीतमय श्रीमद्भभागवत महापुराण ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ।


*प्रतिदिन बहेगी धर्म और ज्ञान की गंगा,महाप्रसादी का होगा आयोजन*

बड़नगर क्षेत्र के जाने माने कथा प्रवक्ता श्री पण्डित सुभाषकृष्ण व्यास के मुखारविंद से आयोजित होने वाली उक्त आठ दिवसीय कथा आयोजन दिनांक 08/09/2025 सोमवार से 14/09/2025 रविवार तक प्रतिदिन दोपहर 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक किया जावेगा । वही 14 सितंबर को पूर्णाहुति पर महाप्रसादी का आयोजन किया गोशाला गोंदीखेड़ा में होगा।


*पुरोहित साऊ परिवार ने दीया आमंत्रण लेवे धर्म लाभ*


आयोजक पुरोहित साऊ परिवार राजगढ़ ओर गोंदीखेड़ा ने समस्त समाजजनों धर्मप्रेमी जनता, भक्तो को आमंत्रित करते हुए उक्त अयोजन मे धर्म लाभ लेने का आमंत्रण दिया है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"