बोराणा परिवार की व्योवर्द्ध श्रीमती कमलाबाई का हुआ दुःखद निधन*

Breaking Ticker

बोराणा परिवार की व्योवर्द्ध श्रीमती कमलाबाई का हुआ दुःखद निधन*

 *बोराणा परिवार की व्योवर्द्ध श्रीमती कमलाबाई का हुआ  दुःखद निधन*

*केबिनेट मंत्री निर्मला भुरीया ने दी श्रद्धांजलि*किया शोक व्यक्त*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। बोराणा राठौर परिवार की व्योवर्द्ध धर्म प्रेमी महिला 

श्रीमती कमलाबाई  पति श्री गणेशलाल जी बोराणा का गत दिनों दुःखद निधन हो गया । आप सोहनलाल, कैलाश बोराणा की माताजी ओर बबलू,,मोनू ,काना बोराणा की दादीजी ओर वेदांत शिवाय कि परदादी व दीपक राठौड़, शिवा राठौड़, भूपेंद्र राठौड़, राहुल राठौड़, पुरषोत्तम राठोड़, मोनू सोनू , सुरेश राठौड़ धनराज राठौड, विनोद सोलंकी  की भी दादीजी थी ।


*गणमान्य नागरिकों ने दी श्रदांजलि*


धर्म कर्म में अग्रणी श्रीमती बोराणा की अंतिम यात्रा में नगर सहीत आसपास के राठौड़ समाजजन सहित नगर के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धाजलि अर्पित कि। पम्पावती नदी के तट पर पुत्रो द्वारा मुखाग्नि देते हुए अंतिम संस्कार किया गया।


*केबिनेट मंत्री ने किया शोक प्रकट*

शनिवार को पेटलावद प्रवास पर पधारी केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भुरीया   ने  पूर्व मंडल अध्य्क्ष सोनु मांडोत ओर विधानसभा सयोंजक हेमंत भट्ट सहित बस स्टैंड स्थित बोराणा परिवार के निवास स्थान पर पहुचकर स्व श्रीमती कमलाबाई बोराणा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति सवेदना  व्यक्त कि।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"