अंचल में हुई भगोरिय की शुरुआत
*कालीदेवी भगोरिया में सम्मिलित हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक*
,,,कलेक्टर, एस पी ने बजाया ढोल ,,,,,
मनोज उपाध्याय
झाबुआ ,, झाबुआ जिले के अंचल में भगोरिया की शुरुआत हुई है। जिले के कालीदेवी क्षेत्र में आज भगोरिया आयोजित हुआ। जिसमें कलेक्टर नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल सम्मिलित हुए। भगोरिया में कलेक्टर नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल उपस्थित ग्रामीण जनो के साथ ढोल-माँदल की थाप के साथ भगोरिया में उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, तहसीलदार रामा टी विस्के उपस्थित रहे।