*हाईकोर्ट जस्टिस श्री सिंह का अभिभाषक संघ पेटलावद
ने किया स्वागत*
*पेटलावद निरीक्षण पर पहुँचे हाईकोर्ट के जज*अधिवक्ताओं ने रखी क़ई मांगे*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। अभिभाषक संघ पेटलावद ओर यहाँ के अधिवक्ता न सिर्फ अपने बेहतरीन क़ानूनी अनुभवों ओर तर्को के लिये पहचाने जाने जाते है,बल्कि पेटलावद के अधिवक्ताओं के द्वारा सामाजिक,धार्मिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर अपना योगदान देते है, वही अभिभाषक संघ पेटलावद जोरदार ओर गरिमामयी कार्यक्रमो ओर आयोजनों, अतिथि सत्कार को लेकर भी अपनी विशिष्ट पहचान रखता है पूर्व में हुए क़ई सफल और गरिमामयी आयोजन इसके अनुपम उदाहरण है ।
*हाईकोर्ट जज श्री सिंह ने किया दौरा,निरीक्षण*
इसी क्रम में पेटलावद अभिभाषक संघ को अपनी उक्त गोरवशाली परम्परा ओर आतिथ्य सत्कार और अयोजन का करने पुनः स्वर्णिम अवसर उस समय मिला जब शनिवार को पेटलावद अभिभाषक में माननीय उच्च न्यायालय इंदौर के जज श्री गजेन्द्रसिंह जी अपने अल्प प्रवास के दोरान कोर्ट का निरीक्षण के लिए पेटलावद न्यायालय में पधारे।
*हुआ गरिमामयी आयोजन ओर स्वागत*
निरीक्षण उपरांत हाईकोर्ट जस्टिस श्री सिंह का अभिभाषक संघ के अध्य्क्ष अनिल कुमार देवड़ा ओर सचिव बलदेवसिंह राठौर के नेतृत्व में गरिमामयी आयोजन करते हुए पुष्पहार पहनाकर स्वागत वन्दन किया। हाईकोर्ट जज श्री सिंह का प्रधान न्यायाधीश श्री मनोहरलाल पाटिदार, सिविल जज वर्ग 1 श्री सोहनलाल भगौरा, सिविल जज वर्ग 2 डॉ श्रीमती रुचि पटेरिया अरोरा ने भी स्वागत किया।
*अधिवक्ताओं ओर कर्मचारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति*
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के वरीष्ट सदस्य अरुण कुमार शर्मा, कैलाश चोधरी, राहिल रजा मंसूरी, मनोज पुरोहित, जितेंद्र जायसवाल, दुर्गेश पाटीदार, रविराज पुरोहित, राजेश यादव ईश्वर परमार, मनीष गवली, चेतन राठौर, कमलेश प्रजापत, मीरा चोधरी सहीत न्यायालय के समस्त कर्मचारियों ने भी स्वागत किया ।
*समस्याओ का होगा जल्द निराकरण*मांगे भी होंगी स्वीकृत*
श्री सिंह ने अधिवक्ताओ ओर कर्मचारियों से चर्चा करते हुए उन्नकी समस्याएं जानी । अधिवक्ताओं द्वारा श्री सिंह से न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के लिए चेम्बर बंनाने , रेकॉर्ड रूम बनाने ओर अभिभाषकों के वाहनों हेतु पार्किंग बनाने की मांग रखी गई। अभिभाषक संघ द्वारा रखी गयी मांगो को जल्द स्वीकृत किये जाने हेतु हाईकोर्ट जस्टिस श्री सिंह ने अभिभाषक संघ को आश्वश्त किया है ।