कल होगा मेगा रोजगार मेले के साथ डिजिटल हस्ताक्षर का आयोजन

Breaking Ticker

कल होगा मेगा रोजगार मेले के साथ डिजिटल हस्ताक्षर का आयोजन

          कल होगा मेगा रोजगार मेले  के साथ 

               डिजिटल हस्ताक्षर का  आयोजन 

थांदला ,,,थांदला नगर में पहली बार मेगा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कल होने जा रहा है शकुंतला महाविद्यालय ब्रिज स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है संस्था प्रमुख राहुल मुथा व ब्रिज स्किल प्रोग्राम मैनेजर श्री शिवेश मिश्रा ने बताया कि रोजगार मेले में सभी तरफ से लगभग 20 कंपनियां आ रही है और अभी तक इस भव्य रोजगार मेले के लिए लगभग 1200 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं श्री मुथा ने बताया कि शकुंतला महाविद्यालय और ब्रिज स्किल प्रोग्राम युवाओं के लिए इस तरह के आयोजन करता रहा है



और हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है साथ ही स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वालंबी  भारत अभियान के तहत डिजिटल हस्ताक्षर अभियान में शामिल हों और अपने

उद्यम को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। बस QR कोड स्कैन करें और कुछ ही चरणों में पंजीकरण पूरा करें। हर_युवा_उद्यमी
स्वावलंबीभारतअभियान
MySBA डिजिटलहस्ताक्षर
आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा 
उक्त रोजगार मेले का आयोजन शकुंतला महाविद्यालय के प्रांगण में सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगा जिन युवाओं ने रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं उनका वहां पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा और साथ ही जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के साथ एक स्वास्थ्य केंद्र का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी छात्रों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा अतः श्री मुथा ने अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में शकुंतला महाविद्यालय पहुंचकर अपना पंजीयन करावे और शिविर का लाभ उठाएं

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"