पूरा जीवन देश को समर्पित करने वाले डॉ कलाम ने अंतिम समय तक अपने को शिक्षक ही माना*

Breaking Ticker

पूरा जीवन देश को समर्पित करने वाले डॉ कलाम ने अंतिम समय तक अपने को शिक्षक ही माना*

 *पूरा जीवन देश को समर्पित करने वाले डॉ कलाम ने अंतिम समय तक अपने को शिक्षक ही माना*

*लायंस क्लब व पीएम श्री स्कूल झकनावदा द्वारा आयोजित समारोह में बोले जनपद सीईओ गौरव जैन*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद|आज हम सब यहाँ शिक्षक सम्मान के लिए एकत्रित हुए हैं। यह दिन भारत के महान शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जाता है। आज के इस पावन अवसर पर मैं आप सभी के सामने एक ऐसे महान शिक्षक, वैज्ञानिक और अद्भुत व्यक्तित्व वाले इंसान के बारे में बात करने जा रहा हूँ, जिन्हें हम सब मिसाइल मैन के नाम से जानते हैं: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम।

डॉ. कलाम ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया, लेकिन अपनी आखिरी साँस तक उन्होंने खुद को एक शिक्षक ही माना। उन्होंने कहा था, "अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखें, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा"। उनके लिए शिक्षण केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक मिशन था।


यह बातें जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव जैन ने कही। आप ग्राम झकनावदा में लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ओर शासकीय पीएमश्री हायर सेकेंडरी विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गोष्ठी व शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।


श्री जैन ने कहा कलाम साहब ने हमेशा अपने शिक्षकों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया। वह कहते थे कि उनके जीवन को दिशा देने वाले महान शिक्षक थे, जिन्होंने उनके व्यक्तित्व को आकार दिया।

विशेष अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जितेंद राठौड़ ने कहा समस्याओं को अपना मालिक नहीं बनने देना चाहिए, बल्कि उन्हें हराकर ही सफलता हासिल करनी चाहिए।

एक शिक्षक का काम केवल किताबें पढ़ाना नहीं है, बल्कि छात्रों के चरित्र का निर्माण करना है। शिक्षक ही तो राष्ट्र निर्माता है। शिक्षक केवल ज्ञान का भंडार नहीं होता, बल्कि वह एक ऐसा शिल्पी होता है, जो भविष्य का निर्माण करता है।

अध्यक्षता कर रहे लायन प्रबोध मोदी ने कहा 40 पहले इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की ओर आज फिर आना हुआ अभीभूत हु। आपने कहा एक अच्छा शिक्षक वह है जो औसत छात्र को भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के स्तर तक ले जाए। विश्व मे 436 से अधिक तरह के अलग अलग प्रोफेशन में नोकरी है लेकिन सबको बनाने वाला शिक्षक ही है।

प्राचार्य रमेशचंद्र चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज जानी, पवन भंडारी, दीपेश छजलानी, चिंतन मंडलोई, निलेशचंद्र कुशवाह, हेमेंद्रसिंह डाबड़ी, सचिव विकास चौहान, पालक संघ अध्यक्ष फकीरचंद माली, श्रेणिक कोठारी विशेष रूप से मौजूद रहे।

विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। 


शिक्षक हेमेंद्र जोशी का विशेष सम्मान-


शासकीय विद्यालय को निजी विद्यालय से भी उच्च शिक्षा देना व अभावों के बीच सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाले शिक्षक हेमेंद्र जोशी का विशेष रूप से सम्मान लायंस क्लब ने किया।


शिक्षकों का हुआ मंच से सम्मान-


विद्यालय में निरंतर शिक्षा को बढ़ावा देते हुए अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षक

प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया, नारायणदास वैरागी, हेमेन्द्र कुमार जोशी, श्रीकान्त यादव, श्रीमती पार्वती डूडवा, कैलाश कटारा, दिनेश बघेल, शत्रुधन मालवीय, संदीप पाटीदार, श्रीमती मोनू सोलंकी, श्रीमती कलावती मकवाना, श्रीमती पूजा कटारे, यशपाल घाटिया, महेन्द्र दायमा, सुरेश कुमार नगरिया, लक्ष्मण गेहलोत, ललीता बर्फा, निलेश मुलेवा, भंवरसिंह परमार, लोकेन्द्रसिंह पंवार, सुखराम कटारा, सुश्री लक्ष्मी चौधरी, श्रीमती प्रमीला पाटीदार, श्रीमती संतोष कटारा, अनिल कुमार बलुण्डिया, सुरेन्द्र सिंह डामोर, श्रीमती आरती मिस्त्री, दिपीका चौहान, श्रीमती ज्योति सोलंकी, सुश्री हर्षिता चोयल, सुश्री सोनू चौहान, सुश्री रूपाली बैरागी का सम्मान भी लायंस क्लब ने किया।

संचालन रजनीकांत शुक्ला ने किया। आभार नारायणदास बैरागी ने माना

विद्यालय ने किया लायंस क्लब को सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया-

विद्यालय परिवार ने पूरे लायंस क्लब का सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही विद्यालय में प्रवेश पर विद्यालय परिवार में ढोल के साथ व बच्चों ने फूल बरसा कर स्वागत अभिनंदन किया।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"